राम मंदिर भूमिपूजन : अरविंद केजरीवाल बोले जय श्रीराम - जय बजरंगबली, दी लोगों को बधाई

By: Ankur Wed, 05 Aug 2020 11:23:42

राम मंदिर भूमिपूजन : अरविंद केजरीवाल बोले जय श्रीराम - जय बजरंगबली, दी लोगों को बधाई

492 साल बाद अयोध्या में फिर से राम मंदिर बनने जा रहा है। राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) में बरसों का इंतजार आज खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12:30 बजे मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 12 बजे अयोध्या परिसर पहुचेंगे। इसको लेकर देशभर में खुशियों भरा माहौल हैं। इस मौके पर क्या पक्ष क्या विपक्ष हर कोई उत्साहित है। ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों को राममंदिर भूमिपूजन के लिए बधाई दी है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'भूमि पूजन के मौके पर पूरे देश को बधाई। भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और गरीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली!'

सिर्फ केजरीवाल ही नहीं इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत तमाम नेता भूमिपूजन पर खुशी जताते हुए बधाई संदेश दिया है।

आपको बता दे, इससे पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा था कि देश में फैले कोरोना संकट के बीच रामजन्म भूमिपूजन का आयोजन होने से कोरोना जल्द खत्म हो जायेगा। शिवसेना ने ये भी लिखा है कि पूरा देश इस भूमिपूजन को लेकर काफी उत्साहित है। पीएम मोदी इस मंदिर की नींव रखने जा रहे हैं इससे सुनहरा पल कोई और नहीं हो सकता। साथ ही शिवसेना ने लिखा है कि कोरोना काल में राममंदिर का निर्माण होने जा रहा है, भगवान राम के आशीर्वाद से कोरोना खत्म हो जाएगा।

ये भी पढ़े :

# 491 वर्ष के संघर्ष के बाद रामनगरी को मिला अपना खोया गौरव

# बरसों का इंतजार खत्म, आज चांदी के फावड़े से रखी जाएगी राम मंदिर की नींव, प्रसाद में मेहमानों को मिलेंगी ये चीजें

# उमा भारती ने बदला इरादा, अब भूमिपूजन में होंगी शामिल, कहा- मैं राम की मर्यादा से बंधी हूं

# राम मंदिर शिलान्यास / भूमि पूजन के समय हिसार में बजेंगे घंटे-घडिय़ाल

# राम मंदिर निर्माण / शिवसेना ने PM मोदी की तारीफ, कहा - उनके कार्यकाल में ही मामला सुलझा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com