जम्मू-कश्मीर / माछिल सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, हथियार और विस्फोटक बरामद

By: Pinki Fri, 31 July 2020 10:03:19

जम्मू-कश्मीर / माछिल सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, हथियार और विस्फोटक बरामद

उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में सेना ने शुक्रवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। एलओसी पार कर लगभग 600 मीटर अंदर घुस आए आतंकियों का ग्रुप सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पीओके भाग निकला। इनमें से कुछ के घायल होने की भी सूचना है क्योंकि सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को खून के निशान मिले हैं। इस दौरान इलाके से 3 एके राइफल, 1 स्नाइपर राइफल, 8 ग्रेनेड, अन्य हथियार और विस्फोटक मिला है। इसके अलावा आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है।

एलओसी के करीब माछिल सेक्टर में शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे सेना के जवानों को कुछ संदिग्ध हलचल दिखी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान आमना-सामना होने पर जवानों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गई, जो कुछ देर जारी रही। इसके बाद आतंकी भाग निकले।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों का एक दल एलओसी के इस पार लगभग 600 मीटर अंदर तक घुस आया था। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे जवानों ने संदिग्ध हलचल देखी तो तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ के दौरान भागे घायल आतंकियों के खून के निशान भी मिले हैं। हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया है। तलाशी अभियान जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी ने घुसपैठ न कर लिया हो। माना जा रहा है कि आतंकी अपने को घिरा पाकर हथियार छोड़कर मौके से भाग निकले।

ये भी पढ़े :

# अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ान सेवा पर 31 अगस्त तक लगा प्रतिबंध

# बिहार / 24 घंटे में मिले 2986 नए कोरोना मरीज, कुल 50987 संक्रमित

# उत्तर प्रदेश / पिछले 24 घंटे में मिले 4453 नए मरीज, 43 की मौत

# नोएडा / बच्चे के गले में फंसी चॉकलेट, समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस, हुई मौत

# वृंदावन की विधवा महिलाओं ने पीएम मोदी को राखी और कान्हा थीम के मास्क भेजे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com