राजस्थान : CM अशोक गहलोत के बेटे की आवाज निकालकर ह‍िस्ट्रीशीटर उड़ा ले गया ऑडी कार

By: Pinki Thu, 05 Sept 2019 10:23:45

राजस्थान : CM अशोक गहलोत के बेटे की आवाज निकालकर ह‍िस्ट्रीशीटर उड़ा ले गया ऑडी कार

राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बेटे की आवाज निकालकर पाली जिले का हिस्ट्रीशीटर सुरेश घांची ने एक बासनी स्थित ऑडी के शोरूम से ऑडी कार ले भागा। दरहसल, सुरेश घांची किसी की भी आवाज हूबहू नकल कर सकता है। इसी का फायदा उठाकर उसने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की आवाज में जोधपुर के ऑडी के शोरूम के मालिक से बात की और कहा कि हमारे जानने वाले आ रहे हैं, उनको एक अच्छी कंडीशन की सेकंड हैंड ऑडी कार दे देना।

फोन आ गया है, आप पसंद करके कार ले जाएं

उसके बाद घांची ऑडी के शोरूम पर पहुंचा और कहा कि उसको वैभव गहलोत ने भेजा है। मैं आपकी बात उनसे करा देता हूं और आप ऑडी कार दे दीजिए। मैनेजर ने कहा कि वैभव गहलोत जी का फोन आ गया है, आप पसंद करके कार ले जाएं।

5 लाख 75 हजार रुपये का एडवांस चेक

कार की कीमत के एडवांस के रूप में उसने 5 लाख 75 हजार रुपये का चेक दिया। शोरूम के मालिक ने जब चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया उसके बाद जब शोरूम के मैनेजर ने पता किया तो पता चला कि वैभव गहलोत ने किसी के लिए फोन नहीं किया था।

घांची को पकड़ने के ल‍िए बनी टीम

बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर घांची 19 अगस्त को भी पूर्व विधायक भीमराज भाटी की आवाज निकाल कर एक शोरूम से दो गाड़ियां उठा ले गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। घांची को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। पाली कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर सुरेश पर 30 से अधिक मामले दर्ज हैं। शातिर शास्त्रीनगर पुलिस की रिमांड पर हैं। उससे ठगी के मामले सहित अन्य मामलों पर पूछताछ जारी है। पुलिस आरोपी द्वारा उड़ाई कारें बरामद करने के प्रयास में है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com