प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनोखे अंदाज में किया राफेल विमानों का स्वागत, अमित शाह ने पूरे देश को दी बधाई

By: Pinki Wed, 29 July 2020 6:15:46

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनोखे अंदाज में किया राफेल विमानों का स्वागत, अमित शाह ने पूरे देश को दी बधाई

दुनिया के सबसे ताकतवर लड़ाकू विमानों में से एक राफेल की भारत में आज बुधवार को सुरक्षित लैंडिंग हुई। फ्रांस से उड़ान भरने के बाद 5 राफेल विमानों ने बुधवार को अंबाला एयरबेस पर लैंडिंग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने इन विमानों की लैंडिग का वीडियो शेयर कर अपने अनोखे अंदाज में विमानों का स्वागत किया। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, '' राष्ट्ररक्षासमं पुण्यं, राष्ट्ररक्षासमं व्रतम्,राष्ट्ररक्षासमं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। नभः स्पृशं दीप्तम्।।।स्वागतम्''

इसका मतलब है कि राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य नहीं, राष्ट्र रक्षा के समान कोई व्रत नहीं, राष्ट्र रक्षा के समान कोई यज्ञ नहीं। बता दें कि नभः स्पृशं दीप्तम् भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है। ‘नभ:स्‍पृशं दीप्‍तमनेकवर्ण व्‍यात्ताननं दीप्‍तविशालनेत्रम्। दृष्‍ट्वा हि त्‍वां प्रव्‍यथ‍ितान्‍तरात्‍मा धृतिं न विन्‍दामि शमं च विष्‍णो।।’

इसका मतलब है कि ‘हे विष्णो, आकाश को स्पर्श करने वाले, देदीप्यमान, अनेक वर्णों से युक्त तथा फैलाए हुए मुख और प्रकाशमान विशाल नेत्रों से युक्त आपको देखकर भयभीत अन्तःकरण वाला मैं धीरज और शांति नहीं पाता हूं।’

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में जो बातें कही हैं इसका जिक्र उन्होंने एक भाषण में भी किया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र रक्षा समं पुण्यं, राष्ट्र रक्षा समं व्रतम, राष्ट्र रक्षा समं यज्ञो, दृष्टो नैव च नैव च।। जिसका मतलब है कि मैं राष्ट्र रक्षा जैसा न तो कोई पुण्य देखता हूं, ना ही राष्ट्र रक्षा जैसा कोई व्रत, ना ही राष्ट्र रक्षा जैसा कोई यज्ञ देखता हूं।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauriya) ने अंबाला में विमानों की अगवानी की।

अमित शाह ने कही ये बात


वहीं गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने भी राफेल विमान का वीडियो शेयर करके लिखा- 'गति से लेकर हथियारों की क्षमताओं तक, राफेल बहुत आगे का है! मुझे यकीन है कि ये विश्व स्तरीय फाइटर जेट एक गेम चेंजर साबित होंगे। मैं इस महत्वपूर्ण दिन पर पीएम नरेंद्र मोदी जी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी, भारतीय वायु सेना और पूरा देश को बधाई देता हूं। #RafaleInIndia'

रक्षा मंत्री ने भी किया स्वागत

इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राफेल विमानों का स्वागित किया। राजनाथ सिंह ने लिखा कि नई चिड़िया अंबाला में लैंड कर गई हैं। राफेल विमान भारतीय वायुसेना की जरूरतों को हर तरह से पूरा करते हैं।उन्होंने कहा कि इन विमानों को लेकर जो आरोप लगाए गए थे, उनका पहले ही जवाब दे दिया गया है। राफेल लड़ाकू विमान एक नए युग की शुरुआत हैं।

ये भी पढ़े :

# राजनाथ सिंह ने किया राफेल का स्वागत, बोले- नई चिड़िया अंबाला में लैंड कर गई, बुरी नजर रखने वाले दुश्मन को डरने की जरूरत

# राफेल का गृह प्रवेश, गरजते हुए अंबाला एयरबेस पर उतरे पांचों लड़ाकू विमान, रक्षा मंत्री बोले- सैन्य इतिहास में नए युग की शुरुआत

# पांचों फाइटर प्लेन की अंबाला एयरबेस में हुई लैंडिंग, दिया गया वाटर सैल्यूट

# भारतीय एयरस्पेस में राफेल विमान की एंट्री, सुखोई ने किया एस्कॉर्ट, वीडियो

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com