
बीते दिन आईपीएल के 13वें सीजन का 36वां मैच इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया था जिसका निर्णय दो सुपर ओवर होने के बाद आया था और इसमें पंजाब को मुंबई पर जीत मिली थी। आईपीएल में यह दूसरा मौका था जब सुपर ओवर भी टाई रहा। इससे पहले 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूसरे सुपर ओवर के भी कुछ नियम हैं जिनका पालन करना होता हैं।
पिछले साल वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले के बाद हुए विवाद, जिसमें बाउंड्री गिनने के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था, आईसीसी ने सुपर ओवर के नियमों में बदलाव किया था। तो चलिए, जानते हैं कि इस बारे में आईसीसी के नियम क्या कहते हैं।
क्या हैं नियम
- ICC के नए नियम के मुताबिक अगर सुपर ओवर भी टाई रहता है तो नतीजा नहीं निकलने तक सुपर ओवर खेले जाते रहेंगे।
- सामान्य परिस्थितियों में अगला सुपर ओवर शुरू होने में पांच मिनट से अधिक का ब्रेक नहीं होना चाहिए।
- पिछले सुपर ओवर में जिस टीम ने बाद में बल्लेबाजी की थी अगले सुपर ओवर में वह पहले बल्लेबाजी करेगी।
- पिछले सुपर ओवर के लिए टीमों ने जिन गेदों को चुना था वह अगला सुपर ओवर भी उसी गेंद से फेंकेंगी।
- फील्डिंग साइड अगला सुपर ओवर उस छोर से नहीं फेंक सकती जिस छोर से उसने दूसरा सुपर ओवर फेंका था। यानी इस बार ओवर दूसरे छोर से फेंका जाएगा।
- पिछले सुपर ओवर में जो बल्लेबाज आउट हो गया है वह अगले सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने नहीं उतर सकता।
- जिस बोलर ने पहले सुपर ओवर फेंक लिया है वह अगला सुपर ओवर नहीं फेंक सकता।
- सभी प्लेइंग कंडीशन वैसी ही रहेंगी जैसी पिछले सुपर ओवर में थीं।
- जिन परिस्थितियों में टाली न जा सकने वाली परिस्थितियां हों जिनकी वजह से असीमित सुपर ओवर नहीं हो सकते, जैसे कि डबल हेडर आदि, तो घरेलू बोर्ड सीरीज शुरू होने से पहले भाग लेने वाली टीमों को संभावित सीमित ओवरों की संख्या की जानकारी देगा।














