IPL 2020 : अली खान बनेंगे आईपीएल खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी

By: Ankur Sat, 12 Sept 2020 6:25:03

IPL 2020 : अली खान बनेंगे आईपीएल खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी

आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत जल्द ही होने वाली हैं और सभी को इसका बेसब्री से इन्तजार हैं। दुनियाभर के खिलाड़ी इस खेल का हिस्सा बनते हैं और इसके रोमांच को बढ़ाते हैं। इस बार का आईपीएल कोरोना के चलते अनोखा होने वाला हैं। इसके लिए बायो-बबल वातावरण भी तैयार किया गया हैं। लेकिन इसी के साथ इस सीजन में पहली बार होने जा रहा हैं कि कोई अमेरिकी खिलाड़ी आईपीएल खेलेगा।

क्रिकइंफो की माने तो चोटिल इंग्लिश पेसर हैरी गर्नी के स्थान पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने 29 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी अली खान को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। इंग्लिश पेसर हैरी गर्नी का कंधा चोटिल है, जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। पाकिस्तान में जन्में खान अमेरिका में बस चुके हैं, वह हाल ही में संपन्न हुई कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली ट्रिनबागो नाइटराइडर्स का भी अहम हिस्सा थे।

लगातार 12 मैच जीतकर चौथी बार सीपीएल का फाइनल जीतने वाली ट्रिनबागो के लिए अली ने आठ मैच में 7.43 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए थे। रिपोर्ट्स की माने तो केकेआर टीम प्रबंधन पिछले सीजन में ही खान को अपने साथ जोड़ना चाहता था, लेकिन तब बात नहीं बन पाई थी। अली खान की प्रतिभा को पहचानने का श्रेय स्टार कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को जाता है। ग्लोबल T20 कनाडा में उनसे प्रभावित होने के बाद ब्रावो ने ही अली खान की एंट्री सीपीएल में कराई।

बांग्लादेश प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में भी खेल चुके अली का जन्म पाकिस्तानी पंजाब के अटक में हुआ था फिर 18 साल की उम्र में वह अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में बस गए, उन्हें पहली बार 2016 में यूएसए की टीम से खेलने का मौका मिला। अपने सीपीएल डेब्यू में ही कुमार संगाकारा जैसे धुरंधर बल्लेबाज को निपटा चुका यह पेसर लगातार 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। डेथ ओवर्स में सटीक यॉर्कर उनकी खासियत हैं।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : नाडा के राडार पर होंगे ऑरेंज, पर्पल कैप के दावेदार, लिए जाएंगे सैंपल

# IPL 2020 : कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दीपक चाहर को मिली अभ्यास करने की अनुमति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com