अजिंक्य रहाणे : पिछले विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाने पर निराशा, ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा

By: Ankur Fri, 28 Aug 2020 11:14:51

अजिंक्य रहाणे : पिछले विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाने पर निराशा, ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा

इस बार कोरोना के कहर के चलते आईपीएल 2020 का आयोजन भारत में ना होकर UAE में कराया जा रहा हैं और इसके लिए टीम गंतव्य स्थल पर भी पहुंच चुकी हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे इस बार दिल्ली कैपिटल्स की टीम से जुड़े हैं। हांलाकि अजिंक्य रहाणे को शीर्ष क्रम में खेलते हुए देखा जाता हैं लेकिन इस बार शीर्ष क्रम में कई बल्लेबाजों की मौजूदगी उन्हें 'फिनिशर' की भूमिका निभानी पड़ सकती है। दिल्ली कैपिटल्स टीम में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ हैं, जिनके बाद श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमेयर और ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं।

रहाणे से टीम में अपनी भूमिका के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता। हमें इंतजार करना होगा क्योंकि अभी हमें अभ्यास सत्र शुरू करना है और तभी इस पर बात होगी। मैंने अपने पूरे करियर के दौरान पारी का आगाज किया और मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया, लेकिन यह पूरी तरह से टीम प्रबंधन पर निर्भर करेगा कि वह टीम में मुझे क्या भूमिका देना चाहते हैं। मैं वह भूमिका शत प्रतिशत निभाऊंगा।' क्या टी-20 में फिनिशर की भूमिका उनके अनुकूल होगी, तो रहाणे ने कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं। टी-20 क्रिकेट में 196 मैचों में 4988 रन बनाने वाले रहाणे ने कहा, 'अगर मुझे नंबर पांच या छह पर बल्लेबाजी के लिए कहा जाता है तो निश्चित तौर पर ऐसा करना चाहूंगा क्योंकि यह मेरे लिए नई भूमिका होगी और इससे मुझे अपना खेल को विस्तार देने में मदद मिलेगी, इसलिए अगर आप मुझसे पूछते हो तो मेरा जवाब हां होगा, मैं तैयार हूं।'

रहाणे को अब भी पिछले साल विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं बन पाने की निराशा है। उन्होंने कहा, 'मेरा वास्तव में मानना है कि मुझे विश्व कप में नंबर चार बल्लेबाज के तौर पर होना चाहिए था। यह अब अतीत की बात है और लक्ष्य वनडे टीम में वापसी करना और सीमित ओवरों की क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना है।'

ये भी पढ़े :

# CBI के सामने पेश हुईं रिया चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा भी मौजूद

# IPL 2020 : दिल्ली कैपिटल्स में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय की जगह लेंगे तेज गेंदबाज डेनियल सेम्स

# देश में 24 घंटे में रिकॉर्ड 77,266 मरीज बढ़े, 6 दिन में तीसरी बार 70 हजार से ज्यादा संक्रमित मिले; अब तक 33.87 लाख केस, 61,529 मौतें

# रिया के यौन शोषण के आरोपों पर भड़कीं सुशांत की बहन, कहा - काश, भाई उस लड़की से कभी न मिले होते

# मैं तो बोलती हूं एक बंदूक ले आओ और गोली मारकर उड़ा दो हमें : रिया चक्रवर्ती

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com