नकदी संकट से जूझ रहे एयर इंडिया के लिए अच्छी खबर मिला 1,000 करोड़ रुपए का कर्ज

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Oct 2018 07:42:24

नकदी संकट से जूझ रहे एयर इंडिया के लिए अच्छी खबर मिला 1,000 करोड़ रुपए का कर्ज

नकदी संकट से जूझ रही सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने राष्ट्रीय लघु बचत कोष (एनएसएसएफ) से 1,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के अगले सप्ताह लघु अवधि के कर्ज से 500 करोड़ रुपये और जुटाने की उम्मीद है। एयरलाइन के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एयर इंडिया इस राशि का इस्तेमाल अपनी कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए करेगी। इससे पहले सितंबर को एयरलाइन को सरकरा को अनुपूरक अनुदान के रूप में सरकरा से 980 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश मिला था।

एक अधिकारी ने कहा, 'हमें पिछले सप्ताह एनएसएसएफ से कर्ज के रूप में 1,000 करोड़ रुपये मिले हैं। यह ऋण हमें काफी कम ब्याज पर प्राप्त हुआ है। हमें यह ऋण अगले साल मार्च तक चुकाना है।' सितंबर की शुरुआत में एयरलाइन ने लघु अवधि के ऋण के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाने को बोलियां मांगी थीं। बोलियां जमा कराने की अंतिम तारीख 10 सितंबर थी। हालांकि कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद इस समयसीमा को बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दिया गया है।

सूत्र ने कहा कि अगले सप्ताह जब हम बोलियां खोलेंगे, तो हमें 500 करोड़ रुपये और जुटने की उम्मीद है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com