इन लैपटॉप यूज़र्स के हवाई जहाज़ सफ़र पर DGCA ने लगाई रोक, जाने क्या है वजह?

By: Pinki Mon, 02 Sept 2019 10:18:55

इन लैपटॉप यूज़र्स के हवाई जहाज़ सफ़र पर DGCA ने लगाई रोक, जाने क्या है वजह?

यूएस फेडरेशन एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने फ्लाइट्स पर मैकबुक प्रो (MacBook Pro) के उन मॉडल्स को बैन कर दिया है, जिनमें ओवरहीटिंग और आग लगने का खतरा बना रहता है। इसके बाद सिंगापुर एयरलाइंस ने भी अपने ग्राहकों से प्रभावित मॉडल्स नहीं लाने को कहा है। इंडियन एविएशन रेगुलेटर-DGCA (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने 26 अगस्त को एप्पल मैकबुक प्रो (15 इंच) को हवाई यात्रा में साथ लाने पर पाबंदी लगा दी है। इसके बाद एयर इंडिया (Air India) ने भी एडवाइज़री (advisory) जारी की है। एयर इंडिया ने ट्वीट कर लिखा डीजीसीए (DGCA) की एडवाइजरी को मद्देनज़र रखते हुए हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वह मैकबुक प्रो लैपटॉप (15 इंच) को चेक-इन या लगेज में साथ ना लाएं। ट्विट में उन मैकबुक प्रो पर पाबंदी है, जिन्हें सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच खरीदा गया हो।

ऐसे में अगर आपके पास भी एप्पल मैकबुक प्रो है तो जानें कि उस मॉडल को फ्लाइट में ले जाना बैन तो नहीं। आपका मैकबुक इससे प्रभावित है या नहीं, इसकी जानकारी आप सीरियल नंबर के जरिए ले सकते हैं।

- एप्पल मेन्यू के लेफ्ट कॉर्नर पर दिए गए 'About this Mac' पर जांए। यहां आपको आपके मैक का नाम, ऑपरेटिंग सिस्टम का वर्जन, मॉडल नंबर और सीरियल नंबर दिखेगा।

- बॉक्स में नजर आ रहे मॉडल नंबर को चेक करें। अगर आपको भी (MacBook Pro (Retina, 15-inch, Mid 2015) जैसा कुछ लिखा नजर आ रहा है तो उसी बॉक्स में इस सीरियल नंबर को चेक करें।

- यह जानने के लिए कि आपका डिवाइस इस परेशानी से प्रभावित है या नहीं, इसके लिए बॉक्स में अपना सीरियल नंबर डालें।

- अगर आपका लैपटॉप भी इससे अफेक्टेड है तो ऐपल के किसी ऑर्थोराइज्ड स्टोर पर जाकर इसे रिप्लेस करा सकते हैं।

बता दें कि एप्पल ने जून में ही मैकबुक प्रो के कुछ मॉडल्स को बैटरी में आ रही समस्या की वजह से वापस मंगाया था। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा था कि एफेक्टड (प्रभावित) यूनिट्स की सितंबर 2015 से फरवरी 2017 के बीच काफी बिक्री हुई है और प्रोडक्ट के सीरियल नंबर के जरिए इनकी पहचान की जा सकती है। कंपनी ने कहा था कि वो जिन लैपटॉप्स की बैटरी में समस्या पाई जाएगी, उसे फ्री में रिप्लेस करेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com