बीते दिन आईपीएल के 13वें सीजन का 29वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला गया था जिसमें चेन्नई ने 20 रन से जीत दर्ज की हैं। मैच के अंत में हैदराबाद की तरफ से राशिद खान अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन वे इस मैच में बेहद अजीब तरीके से आउट हुए। वह एक ही गेंद पर कुछ ही सेकंड के अंतराल पर 'दो बार आउट' हो गए।
Rashid Khan wicket (Hit Wicket + caught out)🏏#CSKvsSRH #csk #RashidKhan #SRH #dhoni #umpire #IPL2020 pic.twitter.com/0SDaRUP6eT
— Ryan De Sa (@ryandesa_07) October 13, 2020
हैदराबाद की टीम को 7 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी। राशिद अच्छे शॉट खेल रहे थे और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर के मारने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह क्रीज में काफी पीछे गए लेकिन उनका पैर विकेट से टकरा गया। राशिद का शॉट भी बल्ले पर पूरी तरह नहीं आया और लॉन्ग ऑन पर खड़े दीपक चाहर ने उनका कैच लपक लिया। हालांकि उन्हें बाद में अहसास हुआ कि राशिद तो पहले ही हिट-विकेट हो चुके हैं। राशिद को हिट-विकेट ही आउट दिया गया।
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। रविंद्र जडेजा के पारी के अंत में खेले गए आक्रामक शॉट्स और अंबाती रायुडू व शेन वॉटसन की पारियों ने चेन्नई को इस स्कोर तक पहुंचने में मदद की। आखिरी ओवर में चेन्नई के अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ एक रन दिया। उन्होंने और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं सनराइजर्स की ओर से केन विलियमसन ने कप्तानी पारी खेली।