कोटा : लाखों की चांदी बेच दर्ज कराया चोरी का झूठा मामला, पुलिस ने किया खुलासा

By: Ankur Wed, 06 Jan 2021 7:38:52

कोटा : लाखों की चांदी बेच दर्ज कराया चोरी का झूठा मामला, पुलिस ने किया खुलासा

एक व्यक्ति ने अपने घर में रखी चांदी बेच दी और और चाेरी हाेने का झूठा मुकदमा मकबरा थाने में करवा दिया। इसके बाद चांदी बेचकर उसने कार व ट्रैक्टर-ट्राॅली काे खरीद ली और बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम शुरू कर दिया। सिटी एएसपी प्रवीण जैन ने बताया कि जुनैद साेने-चोंदी के जेवर बनाने का काम करता है। उसके घर में करीब 16 किलाे 534 ग्राम चांदी रखी थी, जिसकी बाजार में कीमत 9 लाख 40 हजार रुपए है। 21 नवंबर काे उसने चांदी चाेरी हाेने की शिकायत दी। पुलिस ने इस मामले काे दर्ज कर इसकी जांच शुरू की।

पुलिस ने मामले काे झूठा मानते हुए एफअार लगा दी थी। इसके बाद से ही पुलिस ने इसके ऊपर निगरानी रखना शुरू कर दिया था। जुनैद ने चांदी काे बेचकर कार व ट्रैक्टर-ट्राॅली खरीदकर बिल्डिंग मटेरियल सप्लाई का काम शुरू कर दिया।

मकबरा पुलिस ने एफआर लगाई, कैथूनीपाेल थाने पहुंचा मामला

मकबरा पुलिस ने झूठा मामला बताकर एफआर लगा दी थी। बाद में कैथूनीपोल निवासी घनश्याम दास सोनी ने 3 जनवरी को रिपोर्ट दी थी कि उसने अपने घर से यह चांदी बर्तन बनाने के लिए दी थी। इस पर उसने जुनैद के खिलाफ कैथूनीपोल में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस काे पता चला उसने कार व ट्रैक्टर-ट्राॅली खरीदी है।

पुलिस ने जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। कैथूनीपाेल थानाप्रभारी सत्य पाल पारीक ने बताया आराेपी ने 9.40 लाख में चांदी काे बेचा। उससे 1.40 हजार रुपए मिले। उसका खाते काे सीज कर वाहनों काे जब्त कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# इंडेन गैस उपभाक्ताओं को मिल रही यह सुविधा, मिस्ड कॉल से बुक करा सकेंगे सिलेंडर

# जोधपुर : कार सवार बदमाशों ने 3 पेट्रोल पंप को लगाया 19 हजार का चूना

# सीकर : क्रेडिट कार्ड से जालसाजी का मामला, बिना खरीदारी के पार हाे गए 80 हजार रुपए

# बाड़मेर : 11 साल की मासूम से गैंगरेप, गर्भवती होने के बाद कराया गर्भपात, बिगड़ी बच्ची की तबियत

# अदालत ने ऑनलाइन मंगाए सामान को नकली से बदलना बताया गंभीर अपराध, खारिज की जमानत अर्जी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com