उत्तर प्रदेश : एक छात्र के लिए परेशानी बनी अमिताभ बच्चन की फोटो, परीक्षा केंद्र में नहीं दिया प्रवेश
By: Priyanka Maheshwari Tue, 04 Sept 2018 08:25:09
अक्सर हमने सुना है और देखा भी है कि कई बार गलती से विश्वविद्यालय में पढ़ रहे छात्रों के प्रवेश पत्र पर किसी और की फोटो लग जाती है जिसके बाद छात्रों को कई तकलीफों का सामना करना पड़ता है है ऐसा ही कुछ हुआ उत्तर प्रदेश के गोंडा के एक छात्र के साथ। दरअसल रविन्द्र सिंह स्मारक महाविद्यालय से बीएड कर रहे अमित द्विवेदी के प्रवेश पत्र पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फोटो लगा दी गई है। इससे उसे परीक्षा केंद्र पर पहले तो प्रवेश नहीं दिया जा रहा था। बाद में सशर्त परीक्षा देने की अनुमति दी गई। अब परीक्षार्थी सहित उसके परिवार के लोग परेशान हैं कि कहीं अंकपत्र पर भी अमिताभ बच्चन की ही फोटो न आ जाए। इस फोटो के कारण उसका परिवार भी दुखी है।
परीक्षार्थी अमित द्विवेदी को बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में बैठना था लेकिन अमिताभ बच्चन की फोटो वाला प्रवेश पत्र पर आ जाने के कारण इस विद्यार्थी को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले तो परिक्षा केंद्र पर घुसने ही नहीं दिया गया। किसी तरह जब परिक्षा केंद्र के अंदर पहुंच गए तो परीक्षा हो नहीं देने दी जा रही थी बाद में प्रधानाचार्य के हस्तक्षेप पर सशर्त परीक्षा देने की अनुमति दी गई।
अब ये परेशानी है कि कही अंकपत्र पर भी अमिताभ बच्चन की ही फोटो न आ जाए। इससे भविष्य में भी उन्हें परेशानी होगी। वहीं इस पूरे प्रकरण पर महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि परीक्षार्थी ने खुद ही अपना फार्म भरा था महाविद्यालय की तरफ से गड़बड़ी नहीं हुई है। ये कम्प्यूटर पर ही दिक्कत हुई है।