अगर पोषाहार वितरण और भुगतान कम हुआ है, तो इसकी जांच की जाएगी : वासुदेव देवनानी
By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Feb 2018 3:45:53
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि खैरवाड़ा में अगर पोषाहार वितरण और भुगतान कम हुआ है, तो इसकी जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
श्री देवनानी ने शून्यकाल में इस विषय पर उठाए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए बताया कि इस समय राजस्थान में 68 हजार 685 राजकीय विद्यालय, अनुदानित विद्यालय और स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर और मदरसों में पोषाहार दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि पोषाहारों में लगभग 62.7 लाख विद्यार्थी नामांकित हैं। उसमें कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 100 ग्राम और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 150 ग्राम खाद्यान्न प्रतिदिन दिया जा रहा है। 1 लाख 11 हजार कुक कम हेल्पर को 1200 रुपए प्रतिमाह को दिया जा रहा है। इसकी राशि केंद्र और राज्य मद में 60 अनुपात 40 अनुपात में खर्च की जा रही है।
श्री देवनानी ने बताया कि खैरवाड़ा में कक्षा 1 से 5 तक के 381 विद्यालय हैं और कक्षा 6 से 8 तक के 187 विद्यालय हैं। इनमें लाभान्वित विद्यार्थी 59 हजार 544 हैं।
उन्होंने बताया कि कुक कम हेल्पर 992 हैं, जिन्हेें 1200 रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा इनका सितंबर माह तक का भुगतान कर दिया गया है एवं जनवरी 2018 तक का भुगतान शीघ्र कर दिया जाएगा।
श्री देवनानी ने बताया कि अगर भुगतान कम हुआ है, तो इसकी जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।