कोटा : स्मैक और लाखों की नकदी के साथ पकड़ा गया नशे का तस्कर, नाकाबंदी तोड़ ले भागा था कार

By: Ankur Sat, 27 Feb 2021 6:51:39

कोटा : स्मैक और लाखों की नकदी के साथ पकड़ा गया नशे का तस्कर, नाकाबंदी तोड़ ले भागा था कार

पुलिस की तत्परता अपराधियों में खौफ पैदा करती हैं और उन्हें अपराध करने से रोकती है। ऐसी ही पुलिस की तत्परता देखने को मिली कोटा में जहां संदेह होने पर पुलिस ने स्मैक और लाखों की नकदी के साथ नशे के तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने आरोपी के पास से 7 ग्राम स्मैक व बिक्री की 3 लाख 90 हजार की रकम बरामद की है। आरोपी दान सिंह (36) निवासी सुरगढ़ थाना बाटोदा सवाई माधोपुर का निवासी है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया। और स्मैक, रकम व कार को जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से स्मैक तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ जुटी है।

कुन्हाड़ी थाना सीआई गंगा सहाय शर्मा ने बताया गुरुवार को गश्त के दौरान बूंदी रोड नहर के पास एक जयपुर नंबर की कार पुलिया की तरफ से आई। कार को रुकवाने का प्रयास किया तो आरोपी कार चालक नाकाबंदी तोड़कर केशवरायपाटन नहर की तरफ कार ले भागा। जिसका पीछा कर कार को रुकवाया। तलाशी में कार के अंदर एक पॉलिथीन की थैली के अंदर एक सफेद रंग की पॉलीथिन मिली। जिसमें 7 ग्राम स्मैक की थी। वहीं कार की डिग्गी में स्मैक बिक्री के 3 लाख 90 हजार रुपये मिले। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने खेती-बाड़ी करता है। पिछले 5-6 साल से स्मैक तस्करी के काम में लगा है। उसने स्मैक कोटा से खरीदना व बेचना स्वीकार किया है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : आज रहा साल का सबसे गर्म दिन, न्यूनतम तापमान में हुई 2 डिग्री की बढ़ोतरी

# अलवर : नहीं थम रहे गोवंश तस्करी के मामले, ले जा रहे थे 22 गायों को ठूंसकर, 7 की हुई मौत

# सीकर : पकड़ा गया हफ्ता वसूली की धमकी देने वाला, करा रहा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

# भरतपुर : पत्थर से भरी ट्रॉली से कुचला 7 साल का बालक, सिर के ऊपर से निकल गया पहिया, दर्दनाक मौत

# जयपुर : फरवरी में मई-जून का एहसास करा रहा तापमान, 13 सालों में सर्वाधिक रहा दिन का पारा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com