IPL 2020 : जम्मू-कश्मीर से इकलौते खिलाड़ी हैं अब्दुल समद, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से करेंगे बल्लेबाजी

By: Ankur Fri, 21 Aug 2020 12:45:31

IPL 2020 : जम्मू-कश्मीर से इकलौते खिलाड़ी हैं अब्दुल समद, सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से करेंगे बल्लेबाजी

इस साल आईपीएल का 13वां संस्करण भारत से बाहर UAE में कराया जा रहा हैं जो कि 19 सितंबर से शुरू होने वाला हैं। इसके लिए कुछ टीम यूएई पहुंच भी चुकी हैं। इस बार के संस्करण में जम्मू-कश्मीर से इकलौते खिलाड़ी अब्दुल समद हैं जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 20 लाख की बेस प्राइज में खरीदा गया था। जम्मू-कश्मीर रणजी क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे स्टार बल्लेबाज अब्दुल समद सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते दिखाई देंगे। समद वीरवार को जम्मू एयरपोर्ट से मुंबई रवाना हो गए हैं। तीन दिन मुंबई में बिताने के बाद 23 को टीम के साथ यूएई जाएंगे।

बता दें, रणजी ट्राफी में समद ने अपनी बेखौफ बल्लेबाजी के दम पर सबका ध्यान आकर्षित किया था। सैयद मुश्ताक अली ट्राफी और रणजी में शानदार बल्लेबाजी के दौरान ही उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्रायल के लिए बुलाया था।

दाहिने हाथ के बल्लेबाज एवं बाएं हाथ के लेग स्पिनर अब्दुल समद का जन्म 28 अक्तूबर 2001 में हुआ था। समद ने वर्ष 2018-19 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पदार्पण किया। 27 सितंबर 2019 को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला जबकि 9 दिसंबर 2019 को रणजी ट्रॉफी में खेले।

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश : पत्नी व सास की हत्या कर तीसरी मंजिल से फेंका, खुद ही पहुंचा पुलिस थाने

# सुशांत केस / तीन हिस्सों में बटी CBI टीम, हर में 3-3 सदस्य, इन 6 पॉइंट्स के आधार पर करेगी जांच

# टिकटॉक ने उठाया अमेरिका में बड़ा कदम, 1,300 से ज्यादा अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध, लाखों वीडियो किए डिलीट

# कैलिफोर्निया में दिख रहा तबाही का मंजर, 11,000 आकाशीय बिजली और आग से स्थिति भयावह

# एक्शन में CBI, सुशांत राजपूत का कुक गिरफ्तार, होगी पूछताछ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com