कांवड़ियों ने मचाया दिल्ली में उत्पात, कार पर जमकर बरसाए डंडे, की तोड़फोड़, महिला चालक ने भागकर जान बचाई

By: Priyanka Maheshwari Thu, 09 Aug 2018 08:28:40

कांवड़ियों ने मचाया दिल्ली में उत्पात, कार पर जमकर बरसाए डंडे, की तोड़फोड़, महिला चालक ने भागकर जान बचाई

भगवान शिव में आस्था रखने वालों के लिए सावन का महीना सबसे पवित्र महीना होता है। ऐसा माना जाता है कि ईश्वर के भक्त दयालु, कृपालु और सज्जन होते हैं। लेकिन दिल्ली के मोतीनगर में मंगलवार को कांवड़ियों ने छोटी सी बात पर भारी उपद्रव किया। उन्होंने एक कार को लाठियों से वार करके तोड़ डाला। कार की मालकिन ने मेट्रो स्टेशन में छिपकर जान बचाई। इस वारदात का वीडियो वायरल हुआ जिसमें दिल्ली में जंगलराज जैसे हालात दिख रहे हैं।

लाल चोला पहनकर खुद को शिवभक्त बताने वाले गुंडों की करतूत वीडियो में दिखाई दे रही है। कांवड़ियों का एक ग्रुप दिल्ली के मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास से सड़क पर गुजर रहा था। शायद उसके पीछे कुछ कारें आ रही थी। हो सकता है कार से किसी कांवड़िया के शरीर से टच हो गया होगा। फिर किया था श्रद्धालु का गुस्सा फूट पड़ा। आव देखा ना ताव कार पर जमकर डंडे बरसाए। शिव भक्त इतने पर कहां मानने वाले थे। वे कार से गेट को खोलकर पर उत्पात मचाया। उपद्रव के दौरान एक पीसीआर भी पहुंची, जिसके दो पुलिसकर्मी भी सामने खड़े देख रहे हैं लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा।

कावड़िया कार पर लाठियां बरसा रहे थे और पुलिस कर्मी तमाशबीन बने हुए थे। यह घटना मंगलवार की शाम को हुई। चश्मदीदों के मुताबिक कार में मौजूद महिला जान बचाने के लिए अपने साथी के साथ मेट्रो स्टेशन में घुस गई। तोड़फोड़ करने के बाद कांवड़िए आराम से चले गए। पुलिस ने इस वारदात के बाद कावड़ियों के लिए सड़क पर अलग लेन बनाई लेकिन कोई नियम मानने को तैयार नहीं है। इस घटना के बाद पीड़ित महिला इतनी डर गई कि उसने अब तक कोई शिकायत नहीं की है और न ही वह मीडिया से बात करने को तैयार हुई। पुलिस ने खुद संज्ञान लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com