लूडो के खेल में पिता से हारी बेटी पहुंची फैमिली कोर्ट, कहा- पिता के लिए सम्मान खो दिया

By: Ankur Sun, 27 Sept 2020 3:52:16

लूडो के खेल में पिता से हारी बेटी पहुंची फैमिली कोर्ट, कहा- पिता के लिए सम्मान खो दिया

बच्चों और पेरेंट्स के बिच नाराजगी होना आम बात हैं जो किसी भी विषय पर हो सकती हैं। लेकिन यह नाराजगी कुछ क्षणों की ही होती हैं। लेकिन मध्यप्रदेश में शनिवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें लूडो के खेल में पिता से हारी बेटी फैमिली कोर्ट तक पहुंच गई और कहने लगी कि अब वे मेरे पिता नहीं हैं और उसने अपने पिता के लिए सम्मान खो दिया है। यहां एक 24 साल की एक युवती ने अपने पिता के खिलाफ भोपाल फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। युवती का आरोप है कि उसके पिता ने लूडो के खेल में उसे धोखा दिया है। पिता के द्वारा खेल में चीटिंग किए जाने से बेटी इतनी ज्यादा आहत हो गई कि अब वो उन्हें पिता मानने से ही इनकार कर रही है।

इस मामले में कोर्ट की काउंसलर सरिता राजानी ने कहा, "युवती ने कहा कि उसने अपने पिता पर इतना भरोसा किया और उनसे धोखा देने की उम्मीद नहीं की। हमने उनके साथ चार काउंसलिंग सत्र आयोजित किए हैं।"

पिता के लिए अब सम्मान नहीं

काउंसलर सरिता ने बताया, इस युवती का कहना कि उसने अपने पिता के लिए सम्मान खो दिया है क्योंकि उन्होंने उसे हराया है। युवती को लगता है कि उसके पिता उसकी खुशी के लिए खेल हार भी सकते थे। चार सत्रों की काउंसलिंग के बाद भी इस युवती की मनस्थिति में कुछ खास बदलाव नहीं आ पाया है। अब रविवार को पिता को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है।

पिता से पता चलेगा- हुआ क्या

फैमिली कोर्ट की काउंसलर रजनी के मुताबिक लूडो के खेल में पिता से हारने पर युवती को मानसिक आघात पहुंच है। इसके चलते वह अवसाद में है। इसी सिलसिले में अब पिता को भी काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है। जिसके बाद पता चल सकेगा कि युवती की वास्तविक मनोदशा कैसी है। आखिर लूड के खेल के दौरान ऐसी क्या बात हो गई कि युवती अपने पिता तक का मुंह तक नहीं देखना चाहती।

ये भी पढ़े :

# साइबर क्राइम : पहले आपके खाते में आएंगे पैसे, फिर लिंक पर क्लिक करते ही खाली हो जाएगा आपका बैंक अकाउंट

# पैसों के बदले सरकारी नौकरी का मामला, तीन युवकों को किया पुलिस ने गिरफ्तार

# आरोपी इंजीनियर शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, धोखे से कराया गर्भपात

# 10 साल के बेटे को दिया पढ़ाई के लिए मोबाइल, बैंक खाते से उड़े लाखों रूपए

# अब ड्राइविंग के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल फोन, लेकिन इस शर्त पर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com