सलमान खान को सजा सुनाने वाले और जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे जज समेत 87 का तबादला
By: Priyanka Maheshwari Sat, 07 Apr 2018 09:14:33
राजस्थान में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 87 जिला जजों के तबादले कर दिए गए। इनमें जोधपुर सेशन कोर्ट के वह जज रविंदर कुमार जोशी का नाम भी शामिल है भी शामिल हैं, जिन्होंने काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान को 5 साल कैद की सजा सुनाई है। उन्हें सिरोही भेज दिया गया है और अब जोधपुर कोर्ट के नए जज चंद्रकुमार सोंगरा होंगे। देर रात हुए फेरबदल से पूरे राजस्थान में हड़कंप मच गया। वहीं, प्रशासन इन ट्रांसफरों को सामान्य बता रहा है।
बता दें कि सलमान ने सेशन कोर्ट से जमानत की अपील की है, जिसमें शनिवार को फैसला आ सकता है। जोधपुर कोर्ट ने गुरुवार को सलमान खान को काले हिरण शिकार में दोषी पाया था और 5 साल की कैद की सजा और 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। कोर्ट ने सलमान के साथ अन्य दोषियों (सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे) को बरी कर दिया था। अपनी सजा के खिलाफ सलमान ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।
शुक्रवार को सलमान की जमानत याचिका और सजा के निलंबन को लेकर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुना और अपना फैसला शनिवार तक टाल दिया है।
On account of administrative exigencies, 87 District judges transferred in #Rajasthan. Ravindra Kumar Joshi, District and sessions judge of Jodhpur, who was scheduled to hear Salman Khans bail plea in black buck poaching case today, also transferred
— ANI (@ANI) April 6, 2018