भीषण सड़क हादसा : एक के बाद एक टकराई 50 गाड़ियां, कई के परखच्चे उड़े, 8 की मौत, कई घायल
By: Priyanka Maheshwari Mon, 24 Dec 2018 1:57:10
हरियाणा में रोहतक-रेवाड़ी हाइवे पर घने कोहरे की वजह से एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिसमे एक बाद एक 50 गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं। इस घटना में छह महिलाओं समेत कुल आठ लोगों के मारे (Eight Died in Road Accident) जाने की खबर है। जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस (Haryana Police) ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की वजह से हाइवे पर करीब दो किलोमीटर का जाम लग गया है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। उधर आज ही, जम्मू एवं कश्मीर में भीषण हादसा हुआ। आईटीबीपी के जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई, जिससे 1 जवान की जान चली गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। बस श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी, जब चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल हुए आईटीबीपी के कर्मियों में से 5 की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि बस जम्मू जा रहे काफिले का हिस्सा थी जो सुबह करीब आठ बजकर करीब 45 मिनट पर रामबन जिले में खूनी नाले के पास सड़क से फिसलकर एक खड्ड में गिर गई।
#Haryana: 7 killed in 50 vehicle pileup on Rohtak-Rewari highway due to dense fog conditions pic.twitter.com/3Wq7AjBWf9
— ANI (@ANI) December 24, 2018
अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के एक जवान की मौत हो गई जबकि बस ड्राइवर और सहायक सहित 34 अन्य घायल हुए हैं। घायलों को रामबन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि पेड़ों की वजह से बस खड्ड में और नीचे नहीं जा पाई। इसमें लगभग 35 लोग सवार थे।