7वां वेतन आयोग: योगी सरकार के इन कर्मचारियों की दिवाली से पहले हुई बल्ले-बल्ले, 1 लाख से ऊपर हुई सैलरी

By: Pinki Thu, 17 Oct 2019 4:42:28

7वां वेतन आयोग: योगी सरकार के इन कर्मचारियों की दिवाली से पहले हुई बल्ले-बल्ले, 1 लाख से ऊपर हुई सैलरी

यूपी की योगी सरकार ने राजकीय मेडिकल कालेजों के डॉक्टरों को 7वां वेतनमान (7th Pay Commission) आयोग के तहत दिवाली से पहले डबल तोहफा दिया है। इन डॉक्‍टरों को 1 जनवरी 2016 से एरियर भी मिलेगा। सरकार के आदेश के मुताबिक डॉक्‍टरों की लंबे समय से डिमांड थी। उसे पूरा किया जा रहा है। इस ऐलान से यूपी के 13 सरकारी अस्‍पतालों के 1300 डॉक्‍टर और दूसरे स्‍टाफ को फायदा होगा। डॉक्‍टरों की सैलरी बढ़कर एक लाख दो हजार रुपए तक हो जाएगी। जिन 13 मेडिकल कालेजों में सैलरी बढ़ी है, उनमें कानपुर, गोरखपुर, झांसी, आगरा, मेरठ, बदायूं, बांदा, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, इलाहाबाद, जालौन, कन्नौज और आजमगढ़ के डॉक्‍टर शामिल हैं।

राज्‍य संयुक्‍त कर्मचारी परिषद के समन्‍वय आरके वर्मा ने बताया कि ये डॉक्‍टर लंबे समय से 7वां वेतनमान मांग रहे थे। अब सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। इससे 13 सरकारी मेडिकल कालेजों के करीब 1300 सीनियर और जूनियर रेजीडेन्ट और डिमॉन्‍स्‍ट्रेटर को दिवाली का तोहफा मिला है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा डा। रजनीश दुबे ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।

इस बढ़ोतरी से जूनियर रेजीडेन्ट की सैलरी 65 हजार से बढ़कर 86 हजार रुपये महीना हो जाएगी। जबकि सीनियर रेजीडेन्ट की सैलरी 80 हजार रुपये से 1 लाख 2 हजार रुपये महीना हो जाएगी। इसके साथ ही डिमॉन्‍स्‍ट्रेटर के वेतन में 21 हजार रुपए की बढ़ोतरी होगी। अब उन्‍हें 65 हजार रुपये के बजाय 86 हजार रुपये महीना सैलरी मिलेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com