एक महीने के अंदर चौथा रेल हादसा
By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Sept 2017 1:47:16
शक्तिपुंज एक्सप्रेस : उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के पास गुरुवार को शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। यह हादसा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर हुआ है। बताया जा रहा है कि जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें चार एसी कोच, दो जनरल कोच और एक एसएलआर कोच शामिल हैं।
दुरंतो एक्सप्रेस हादसा : महाराष्ट्र में बीती 29 अगस्त को दुरंतो एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हालांकि इस हादसे में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ था।
कलिंग उत्कल एक्सप्रेस हादसा : बीती
19 अगस्त को हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के खतौली के पास
हुए इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थी। इस हादसे में 23
यात्रियों की मौत हो गई जबकि 100 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे।
कैफियात एक्सप्रेस हादसा : उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर दो ट्रेन हादसे हुए हैं। उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के ठीक चार दिन बाद 23 अगस्त को आजमगढ़ से दिल्ली जा रही 12225 (अप) कैफियात एक्सप्रेस औरैया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। मानव रहित क्रॉसिंग पर फंसे एक डंपर में ट्रेन टकराने से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस हादसे में 74 लोग घायल हुए थे।