बिहार: 110 फीट बोरवेल में गिरी 3 साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
By: Priyanka Maheshwari Wed, 01 Aug 2018 1:35:05
बिहार के मुंगेर जिले में तीन साल की बच्ची 110 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। पिछले 15 घंटों से उसे बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। सेना और एनडीआरएफ की टीम लगी है। बोरवेल के समांतर 40 फीट गड्ढा किया गया है। गड्ढा से सुरंग बनाकर बच्ची को निकाला जाएगा।
सना मंगलवार शाम को खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई थी। सना के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। सना की मां बार-बार अपनी बच्ची को बचाने की गुहार लगा रही हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सदर अस्पताल के डॉक्टर फैज बच्ची के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है। सांस लेने के लिए बच्ची के पास ऑक्सीजन पाइप पहुंचा दिया गया है। सीसीटीवी के जरिए बच्ची पर नजर रखी जा रही है। एसडीआरएफ की टीम ने जिला प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अपने हाथ में ले लिया है।
कोतवाली थाना अध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि वोरवेल में आक्सीजन पहुंचाई गई है और उसे बचाने का प्रयास जारी है। बोरबेल में ऑक्सीजन भी दिया जा रहा है। बच्ची तक पहुचने में अभी तीन से चार घंटा लग सकता है।
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अभी 40 फीट गड्ढा किया जा चुका है। अभी 12 फीट का और गड्ढा करना है। उन्होंने बताया कि बच्ची को बचाने की हर संभव कोशिशें की जा रही हैं। हमने रॉड डाली हैं ताकि वह और नीचे ना गिरे। उसे बाहर निकालने के लिए चार घंटे और लगेंगे। जल्दी से गड्ढा खोदने के लिए एसडीआरएफ ने जिला प्रशासन से 50 और मजदूरों की मांग की है।
3-year-old girl fell in a 110 feet bore well in Munger. Rescue operations underway. #Bihar pic.twitter.com/m0YIpmqwiS
— ANI (@ANI) August 1, 2018
We've provided her oxygen & made all arrangements for her safety. We've placed rods to ensure that she doesn't fall further down. It might take another 4 hours to rescue her: Sanjeev Kumar, SDRF on 3-year-old girl stuck in 110 feet borewell in Munger since y'day afternoon. #Bihar pic.twitter.com/YqSpttoFJR
— ANI (@ANI) August 1, 2018