उदयपुर : मोबाइल पर बात करने को लेकर हुई कहासुनी, 3 डॉक्टरों ने कर दी नर्सिंगकर्मी की पिटाई

By: Ankur Sat, 20 Feb 2021 4:30:46

उदयपुर : मोबाइल पर बात करने को लेकर हुई कहासुनी, 3 डॉक्टरों ने कर दी नर्सिंगकर्मी की पिटाई

शहर के बाल चिकित्सालय में मारपीट का एक मामला सामने आया जिसमें 3 डॉक्टरों ने नर्सिंगकर्मी की पिटाई कर दी। सूचना मिलने के बाद हाथीपाेल पुलिस माैके पर पहुंची और जितेन्द्र की रिपाेर्ट पर धारा 341 व 323 में मुकदमा दर्ज किया। हाथीपोल थाने के एएसआई गोटीलाल ने बताया कि राजसमंद जिले में भीम कस्बे के महावीर नगर निवासी 28 साल के जितेन्द्र बल्ला ने डॉक्टरों के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने तीनों डॉक्टरों को गिरफ्तार कर लिया। एमबीबीएस के छात्र 3 डॉक्टरों ने कैंटीन में मोबाइल पर बात करने को लेकर कहासुनी के बाद नर्सिंगकर्मी की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस मामले में एक अन्य डॉक्टर की भूमिका की पुलिस जांच कर रही है।

जितेन्द्र का मेडिकल कराया गया और तीनाें छात्राें काे थाने में लाए। जिन धाराओं में आराेपी डाॅक्टर गिरफ्तार किए गए वे जमानती थी। बाद में तीनों आरोपी डॉक्टर टाेंक के लाेहरवाड़ा पीपली निवासी माेहित बुद्धि प्रकाश चाैधरी, अलवर के टहला के गाेलाकाबास निवासी माेहित भारद्वाज और अरुणाचल प्रदेश के विजय झामी काे जमानत पर छोड़ दिया गया। आज इन डाॅक्टराें काे परीक्षा भी है।

इसमें कहा है कि वह बाल चिकित्सालय में नर्सिंगकर्मी हैं। वह सुबह कैंटीन में चाय पी रहा था। इसी दाैरान ये डाॅक्टर आए और धमकाते हुए पूछा कि काैन हाे तुम। मैं उनकाे परिचय देकर माेबाइल पर बात करने लगा ताे उन्हाेंने कहा कि यहां माेबाइल पर बात क्याें कर रहे हाे। इस बात पर वह उठे और मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद मैं उठकर कैंटीन के काउंटर पर चला गया और माेबाइल पर बात करने लगा ताे आराेपी डाॅक्टर पीछे से आए और कहने लगे किसे बुला रहा है, फिर पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़े :

# सीकर : विदेश भेजने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, आरोपी के ऑफिस से मिले 50 पासपाेर्ट

# भरतपुर : स्थाई तौर पर बंद की गई 50 सालों से चल रही जनता एक्सप्रेस

# कोटा : नाला बना गांव वालों के लिए आफत, काम बंद होने से लोग घरों में हुए कैद

# बाड़मेर : हुई रिश्तों की हत्या, भतीजे ने ही डाला चाची की अस्मत पर हाथ, परिजनों ने किया कमरे में बंद

# बीकानेर : धुंध के चलते रोडवेज की बस से भिड़ी कार, पांच लोग हुए घायल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com