12 लाख के नए नोट कुतर गए चूहे, 20 मई से बंद था ATM

By: Pinki Tue, 19 June 2018 11:14:42

12 लाख के नए नोट कुतर गए चूहे, 20 मई से बंद था ATM

असम के तिनसुकिया में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) के एटीएम में चूहों ने 12 लाख रुपये के 2000 और 500 के नए नोट कुतर डाले। लैपुली इलाके का यह एटीम तकनीकी खराबी के कारण 20 मई से बंद पड़ा था। नोट के कुतरे जाने की बात तब पता चली जब 11 जून को रिपेयरमैन मशीन को ठीक करने आए।

बैंक अधिकारियों की मानें तो 12,38,000 के नोट नष्ट हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से केवल 17 लाख कीमत के नोट सही बच पाए हैं। गुवाहाटी की फाइनेंशियल कंपनी एफआईएस ग्लोबल बिजनेस सोल्यूशन जो एटीम को चलाती है उसने एटीम में 19 मई को 29 लाख रुपए जमा किए थे। वहीं तिनसुकिया के एक पत्रकार की मानें तो एटीएम 20 मई को खराब हो गया था।शिकायत मिलने पर 11 जून को एटीएम का रखरखाव करने वाली कंपनी एफआईएस ग्लोबल बिजनेस सोल्यूशन के कर्मचारी मशीन ठीक करने पहुंचे थे और वहां का नजारा देखकर सन्न रह गए। यह भी कहा जा रहा है कि इस पूरी घटना के फोटो किसी ने सोशल मीडिया पर डाले थे जो वायरल हो गए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com