ज़िन्दगी में कैसे रहे खुश

By: Kratika Fri, 18 Aug 2017 02:59:53

ज़िन्दगी में कैसे रहे खुश

सभी खुशियो भरी ज़िन्दगी चाहते हैं,लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की हम खुश नहीं रह पाते। हर किसी की ज़िन्दगी में कोई ना कोई तकलीफ है, पर जीतता वही है जो मुस्कराहट के साथ इनका सामना करता है। आइये जानते है की ज़िन्दगी में खुश कैसे रहा जाये ।

mates and me,relationship,happy life,tips for happy life

परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताये

अगर आप सिर्फ पैसे कमाने में और काम करने में व्यस्त रहते है, तो कुछ समय अपने परिवार और दोस्तों के लिए निकाले। ऐसा करने से तनाव होगा और जीवन खुशहाली आजायेगी।

mates and me,relationship,happy life,tips for happy life

बाहर घूमने जाए

प्रतिदिन ३० मिनिट घूमने से आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन होगी जिससे आपके कार्य में सुधार आएगा और इससे आपको ख़ुशी मिलेगी। इसके अलावा आप सप्ताह अंत में कहि बाहर घूमने का प्लान बना सकते है। इससे आपको सुकून मिलेगा और रहत मिलेगी।

mates and me,relationship,happy life,tips for happy life

रोज़ ध्यान लगाए

मैडिटेशन या ध्यान लगाना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इससे आपका तनाव दूर होगा और रोज़ नियमित रूप से इसे करने से आप का दिन बहुत खुशनुमा व्यतीत होगा।

mates and me,relationship,happy life,tips for happy life

अच्छी नींद लें

हमे अपनी नींद को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। काम में व्यस्त होने के कारण कभी कभि हम समय पर सोते नही है,नतीजा हम चिड़चिड़े से होजाते है। इसकी वजह से हम परिजनों और कार्यकर्मियो पर गुस्सा करने लगते है। इसीलिए हमारा अच्छी नीन्द लेना अति आवश्यक है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com