आखिर क्यों पढ़ाई से जी चुरा रहा आपका बच्चा, ये 5 तरीके आपके लिए होंगे मददगार
By: Ankur Mon, 16 Mar 2020 7:35:23
बच्चों की पढ़ाई हर पेरेंट्स के लिए चिंता का विषय होता हैं। हर पेरेंट्स की चाहत होती हैं कि उनका बच्चा अच्छे से पढ़ाई करें और अच्छे अंकों से अपनी प्रतिभा को दर्शाए। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि बच्चे पढ़ाई से जी चुराने लगते हैं और उनका पढ़ाई के प्रति रूझान कम होने लगता हैं। यह अभिभावकों के लिए परेशानी का कारण बनता जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आए है जिनकी मदद से बच्चों को पढाई के प्रति आकर्षित किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
सही जगह का चुनाव
बच्चे के लिए पढ़ाई का वो कमरा चुनें जहां शांति और शोर शराबा न हो। बैठने के लिए सही तरीके से कुर्सी-मेज की व्यवस्था हो और कॉपी किताबें बिल्कुल व्यवस्थित ढंग से रखी हों। इस तरह के माहौल में बैठकर पढ़ाने से बच्चे का मन इधर-उधर नहीं भटकेगा।
रोज एक ही समय पर पढाएं
अगर आप चाहते हैं कि बच्चे का मन पढ़ाई में लगें तो जरूरत है कि उसके खेलने और पढ़ने के घंटे बांट दें। साथ ही इस बात का विशेष ख्याल रखें कि वो टाइम-टेबल का पालन होता रहे।
धीरे-धीरे समय बढाएं
अगर आपके बच्चे ने अभी कुछ ही दिनों पढना शुरु किया है तो एकदम से बहुत देर तक बैठ कर न पढाएं। ऐसा करने से उसमें एकाग्रता की कमी हो जाएगी। पढाई के प्रति बच्चे की रुचि बढाने के लिए जरूरी है कि धीरे-धीरे उसके पढ़ने के समय को बढाएं।
कारण जानने की कोशिश करें
बच्चे का मन पढाई में क्यों नहीं लग रहा है इसको जानने की कोशिश करें। अगर उसको कोई विषय समझ में नहीं आ रहा है तो बच्चे की समस्या को दूर करें।
पढने के लिए पूरी तैयारी के साथ बैठे
जब भी बच्चे को पढ़ाने के लिए बैठे तो पढ़ने से संबंधित सारी चीजें कॉपी, किताब, पेंसिल, पेन लेकर बैठे ताकि बीच में उठने से बच्चे का ध्यान भंग न हो।