रिश्तें बहुत खूबसूरत होते हैं, इन तरीकों से लाये इनमे मजबूती...

By: Ankur Mon, 30 Oct 2017 1:20:08

रिश्तें बहुत खूबसूरत होते हैं, इन तरीकों से लाये इनमे मजबूती...

प्यार का रिश्ता कुछ खट्टा कुछ मीठा, जिसका एहसास तो कभी ख़ुद को बेहद रोमांचित कर देता है। तो कभी इनसे दूर जाने का एहसास आँखों को रुला देता है। कितना ख़ास होता है ये रिश्ता, जिसके बगैर जीना भी कभी कभी मुश्किल-सा लगता है। रिश्तें बहुत ही खूबसूरत होते हैं और जब उनमें प्यार हो तो बात ही कुछ और होती है। अगर आपके रिश्ते में प्यार के साथ-साथ विश्वास भी है तो खुद को बहुत खुश किस्मत माने क्योंकि आज के बदलते समय में रिश्तों की डोर बहुत ही कमजोर होती जा रही है। ऐसे में अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच झगड़ा हो जाये तो रिश्ते को संभालना और भी मुश्किल हो जाता है इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे कुछ ऐसे टिप्स जो आपके प्यार के रिश्ते की डोर को मजबूत करेंगे।

strengthening your love,relationship tips,love tips,relationship ,प्यार,पार्टनर,रिश्ते

# झगड़े करे पर ईगो ना रहे : जब प्यार होता है तो झगड़ा होना सामान्य सी बात है। लेकिन झगड़े में ईगो को ना आने दे।ये आपके रिश्तों में कड़वाहट पैदा कर देगा। ऐसे में गुस्सा आने पर एक-दूसरे से झगड़ा कर लें। पर माफी मांगने में कभी ईगोना आने दे। माफी मांगने के लिए गलती का अहसास होना हमेशा जरूरी नहीं होता है। इसलिए गुस्सा शांत होते ही पैचअप कर लें। और हां सबसे जरूरी बात एक दूसरे की रिस्पेक्ट करे।

# काम में हाथ बंटाए
: पत्नी के साथ समय व्यतीत करने के साथ उसके काम में भी उसकी मदद कर सकते है जिससे आप एक दूसरे के ओर करीब आ जाएगे । इन बातों को अपनाकर आप एक दूसरे के करीब होने के साथ आपके मन की कड़वाहट भी दूर हो जाएगी।

# प्यार जताना न भूलें : समय-समय पर आपको अपने पार्टनर को प्यार जताने की जरूरत होती है। प्यार दिखाने से आपके रिश्ते में विश्वास भी बढ़ जाएगा। ये बात अलग है कि हर इंसान का प्यार दिखाने का तरीका अलग होता है। ये आपको निश्चित करना है कि आप कौन-सा तरीका इस्तेमाल करते हैं जिससे आपके साथी को अपने प्यार के बारे में बता सके कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं।

# स्पेस दे
: कनेक्ट रहने का ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप उनके स्पेस को खत्म कर दे। अपने साथी को पर्सनल स्पेस देना बहुत जरूरी होता है। दिनभर उसकी जासूसी ना करें। उसके दोस्तों के साथ जाने पर सवाल ना उठाए। प्यार और दोस्ट दोनों की जिंदगी में अपनी-अपनी जगह होती है।

# पसंद-नापसंद को जानें : अपने प्यार को बरकरार रखने के लिए एक-दूसरे की पसंद और नापसंद को जानना काफी फायदेमंद हो सकता है। अगर किसी ख़ास मौके पर आप उनके लिए कुछ ख़ास करना चाहते हैं तो ये तब ही मुमकिन होगा जब आप उनके बारे में सब जानते हो। उन्हें क्या खाना, पहनना, और कहां जाना पसंद है, वह किस तरह की जगहों से दूर रहना पसंद करती है और क्या खाना उन्हें अच्छा नहीं लगता। इन चीजों की लिस्ट तैयार करके आप उन्हें एक अच्छा सरप्राइज दे सकते हैं। उन चीजों को ना करना बेहतर होगा, जो उन्हें दुख पहुंचाते हैं या उन्हें पसंद नहीं है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com