लिपकिस करते समय ध्यान रखें ये बातें

By: Kratika Thu, 25 Jan 2018 4:19:47

लिपकिस करते समय ध्यान रखें ये बातें

प्यार को जताने और दिल का एहसास बयान करने के लिए किस एक अच्छा तरीका होता है लेकिन इसमें भी प्यार की झलक तब महसूस होती है जब सामने वाला भी आपके प्यार को अपकी तरह ही खूबसूरती के साथ महसूस करें। नहीं तो प्यार जताने का यह अंदाज बुरा लगने लगता है। इसलिए होठ चुम्बन (किस ) करते वक़्त इन बातो का जरुर ध्यान रखना चाहिए।

# मुंह फ्रेस रखें

होठ चुम्बन करते समय ध्यान रखे आपके मुंह से किसी तरह की दुर्गन्ध ना आ रही हो नहीं तो इस चुम्बन से सामने वाले को बुरा लग सकता है और वह आपसे दूर जा सकता है।

# किसिंग के पहले शेव करें

कई महिलाओं को दाढ़ी वाले पार्टनर के साथ किस करना पसंद नहीं होता क्योंकि किस करते वक्त दाढ़ी चुभने लगती है। ऐसे में हमेशा किस करने से पहले शेव जरूर करें।

# असहज महसूस ना करें

किस करने के दौरान पार्टनर को इस बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि उसका साथी असहज महसूस न करे। इस दौरान बहुत ज्यादा उत्तेजित होना भी गलत व्यवहार है।

# कोमलता से स्पर्श करें

लिप किस करते समय प्यार और एहसास के साथ कोमलता पूर्वक पकडे ताकि सामने वाले को आपके प्यार की कोमलता का एहसास आपके स्पर्श से ही होने लग जाए।

tips to remember while lip kiss,lip kiss,tips for kiss,relationship advice,kiss day,valentines week,valentines day

# धुम्रपान न करें

सिगरेट या तंबाकू के सेवन से मुंह में से काफी देर तक उसकी दुर्गंध आती रहती है। ऐसे में कभी भी किस करने से पहले सिगरेट न पीएं।

# जबरदस्ती ना करें


लिपकिस कगे समय जबरदस्ती का कोई काम नहीं। क्योंकि यह किसी को पंसद नहीं होता कि बिना मर्जी के कोई छुए। इसलिए किस करने से पहले रजामंदी लेने बहुत जरूरी होता है। इससे रिश्तों के टूटने का डर नही होता।

# फटे होंठ से बचे

कई बार महिलाओं के होंठ फट जाते हैं ऐसे में किस करने से पार्टनर को परेशानी हो सकती है। फटे होंठ की समस्या मर्द और महिला दोनों को हो सकती है। ऐसे में अपने होंठो को हमेशा कोमल बनाएं रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com