अपने रूठे हुए प्यार को मनाए इन लव टिप्स की मदद सें
By: Ankur Thu, 04 Jan 2018 3:08:43
आजकल की व्यस्तता से भरी जिंदगी में लोगों को अपने और अपने परिवार के लिए समय ही नहीं मिल पाता जिस कारण से कभी-कभी आपका पार्टनर आपसे रूठ जाता हैं और फिर उन्हें मनाना पड़ता हैं। रूठना-मनाना रिलेशनशिप का एक पार्ट हैं और इसका एक अलग ही मजा हैं। अब जब पार्टनर रूठ जाये तो उसे मनाना आसान काम तो है नहीं, लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्टनर को खुश रख सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
* दो सेकेंड कॉल्स :
लंबी बातें करने के लिए आप दोनों के पास वक्त ना हो, लेकिन आप दिन में एक या दो बार कभी भी ऐसे ही 2 सेकेंड के लिए बात ज़रूर करें। इस दो सेकेंड में आप आइ लव यू कहें, मिस यू बोलें या अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से अपने पार्टनर की पसंद का कुछ भी बोलें।
* फोन पर झगड़ा ना करें :
कभी भी अपने पार्टनर से फोन पर झगड़ा ना करें। इससे उनका मूड तो खराब होगा ही बल्कि और अधिक परेशान हो जाएगें। आप उनको खुश करने की बजाय उन्हें और दुखी कर देंगे। यह आपके रिश्ते पर भी गलत प्रभाव डालता है। रिश्ता मजबूत होने की बजाय और कमजोर हो जाएगा। फोन पर झगड़ा करने से आपके बीच की लड़ाई बढ़ जाएगी।
* करें डिनर प्लान :
कभी-कभार रात को ऑफिस से जल्दी आने पर पार्टनर के साथ बाहर डिनर करने जाएं। इसके अलावा आप घर पर भी पार्टनर के साथ डिनर को स्पेशल बना सकते हैं।
* निर्णय लेने में भी भागीदारी :
कोई भी बड़ा फैसला आपसी सहमति से करें। निर्णय लेने से पहले एक-दूसरे की राय जरूर जानें। खासकर महिलाओं को भी निर्णय लेने में भागीदार बनाएं। मनचाहा परिणाम न आने पर भी निर्णय के लिए एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने से बचें।
* बेड पर उन्हें खुश करें :
अगर आपको अच्छे से पता है कि अपने पति को बेड पर किस तरह खुश किया जाता है तो, आप बहुत लकी हो सकती हैं। बेड में आलस न दिखाएं।
* एनिवर्सरी मनाएं :
कब मिले या कहां मिले इन सबको अगर भूल भी जाएं लेकिन एनिवर्सरी कभी भी ना भूलें। क्योंकि ये आपके रिलेशन का सबसे अहम दिन होता है, इसे भूलने पर आपके रिश्ते में फिज़ूल खटास आएगी।
* गिफ्ट्स :
आजकल सब कुछ ऑनलाइन मिलता है। इसीलिए पार्टनर को गिफ्ट देने के लिए कभी भी मौका ना देखें। कभी-कभी आप उन्हें अपने गिफ्ट्स से सरप्राइज़ भी दें। हां, एनिवर्सरी और स्पेशल डेट्स पर तो गिफ्ट ज़रूर ही दें।
* कामकाज में बंटाएं हाथ :
जहां तक संभव हो, घर के कामकाज में भी अपने पार्टनर का हाथ बंटाएं। इससे काम जल्द और आसानी से तो होता ही है, साथ ही जीवन में प्यार का रस भी घुलता रहता है। माना कि आप बहुत व्यस्त रहा करते हैं और आपको घर में पुलाव पकाने का वक्त नहीं मिलता, पर आप एक कप गरमा-गरम कॉफी बनाकर तो अपने पार्टनर के हाथों में थमा ही सकते हैं।