अपनी सुहागरात को इस तरह बनाये यादगार

By: Ankur Mundra Wed, 04 Oct 2017 6:48:08

अपनी सुहागरात को इस तरह बनाये यादगार

शादी होने के बाद की पहली रात, मतलब सुहागरात जिसे गोल्डन स्वीट मेमोरी भी कहा जाता है। नव विवाहित जोड़ें पहली रात को लेकर जितना उत्साहित होते हैं, उतना ही नर्वस भी होते हैं। हर कपल अपनी पहली रात को यादगार बनाना चाहता हैं। आज हम आप को बता रहे है कुछ ऐसे टिप्स जो शायद ही आप जानते होंगे। आप को ये भी बता दे की शादी चाहे अरेंज हो या लव, फर्स्ट नाइट का एक्साइटमेंट एक-सा ही होता है। और तो और कुछ टिप्स के जरिए आप अपनी इस रात को बेहद खूबसूरत और यादगार बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।

# लव मेरिज मे हम एकदूसरे को पहले ही जान लेते हैं, पर अरेंज मेरिज में पहली रात के दौरान खुलकर बातचीत कर लेनी चाहिए। और एक-दूसरे को अच्छी तरह से जान लेना चाहिए।

# अपने जीवन साथी गिफ्ट जरूर दें। पहली रात को यादगार बनाने का यह सबसे बेहतर और आसान तरीका है। और तो और ऐसा गिफ्ट साथी जीवनभर संभालकर रखता है।

golden night memorable,tips for first night,marriage

# शादी की पहली रात में एक अच्छा माहौल बनाना बहुत जरूरी हैं। इसलिये शादी से पहले की अपनी फोटोग्राफ्स दिखायें और उनपर कुछ टिप्पणीयां करके अपने जीवनसाथी को हंसाने की कोशिश करें जिस से उनको कम्फर्ट फील हो।

# सुहागरात को यादगार बनाने के लिए पहले से तैयारी बहुत जरूरी है। अपने कमरे को अच्छी तरह से सजाइए। कमरे की रोशनी हल्की रखिए, बेड को कुछ विशेष प्रकार के फूलों से सजाइए, हल्का संगीत बजाइए। ऐसा करने से आपकी सुहागरात कभी न भूलने वाली रात बन जाएगी।

# फिल्मों की तरह पहली रात बनाने की कोशिश बिलकुल ना करें। किसी भी बात को घुमा फिरा कर ना बोलें सीधे-साधे तरीके से अपनी फिलिंग्स बतायें इससे आपका जीवन साथी भी आपको अपने दिल की बात बताने में हिचकिचाहट महसूस नहीं करेगा।

# अगर मेरिज अरेंज है। तो थोड़ा फोरप्ले जरूरी है। इससे आप दोनो की हिचकिचाहट थोड़ी कम होगी। फोरप्ले में पार्टनर के साथ इंटीमेट होने की कोशिश करें लेकिन किसी तरह की जोर-जबरदस्ती बिल्कुल भी न करें। जहां तक आपका साथी कंफर्टेबल फील कर रहा है वहीं तक आगे बढ़ें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com