कुछ ऐसे टिप्स जिनको अपनाकर आप बन सकती है अपनी सास की पसंदीदा बहूँ

By: Ankur Wed, 13 Dec 2017 6:58:42

कुछ ऐसे टिप्स जिनको अपनाकर आप बन सकती है अपनी सास की पसंदीदा बहूँ

भारत में शादी का अपना बड़ा महत्व हैं। भारत में एक लड़की शादी के बाद अपना घर छोड़कर अपने ससुराल को चली जाती हैं। उस लड़की के लिए यह सबकुछ इतना आसन नहीं होता कि घर पर सभी को खुश रखना। खासकर की अपनी सास को खुश रखना। यह अपने आप में बहुत बड़ा काम होता हैं। सास-बहु के टीवी सिरियल्स तो आपने देखें ही होंगे कि किस तरह सास-बहु में बात बनना मुश्किल काम हैं। अगर आप चाहती हैं तो इसमें हम आपकी थोड़ी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनको अपनाकर आप अपनी सास को खुश कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* सास-बहु सीरियल :

आप चाहे वर्किंग हो या हाउसवाइफ लेकिन अगर आपकी मदर-इन-लॉ को सास बहु के सीरियल पसंद हैं तो आपको इन सीरियल से जुड़ी डिस्कशन जरूर करनी चाहिए।कल के एपिसोड में क्या हुआ, वगैरह-वगैरह जैसी बातें अगर आप अपनी सास के साथ करेंगे तो यकीन मानिए यह उनके दिल पर राज करने का एक अच्छा तरीका साबित होगा।

* घूमना-फिरना :


आप ये जानने की कोशिश करें कि ऐसा क्या है जो आपको भी पसंद है और उन्हें भी। दुनिया में लगभग हर महिला को घूमना-फिरना और खरीदारी करना पसंद होता है। महिलाएं टीवी पर अपना पसंदीदा शो भी शौक से देखती हैं। अगर आप कहीं ऐसी जगह बाहर जा रही हैं जहां आप अपनी मदर इन लॉ को ले सकती हैं तो जरूर ले जाइए। इससे आप दोनों के बीच प्यार और भरोसा बढ़ेगा।

impress your mother in law,relationship tips ,टिप्स से करें सास को इम्प्रैस

* उनके परिवार से बात करें :

हर सास को वो बहु सबसे ज्यादा पसंद आती है जो उनके मायकों वाले का सम्मान करें और उनसे भी समय-समय पर बात करती रहे। हो सकता है कि आपको ऐसा करना पसंद न हों, लेकिन आप ऐसा करें, थोड़े दिनों में आपको भी अच्छा लगेगा और उनसे आपके सम्बंध भी मधुर हो जाएंगे।

* समय बिताएं :

जितना आप अपनी सास के साथ टाइम स्पेंड करेंगे उतना ही आप एक दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगें। आप जितना अपनी सास से कटी-कटी रहेंगी उतना ही आप दोनों के रिश्तों में दूरी बनी रहेगी और इसका असर आपके परिवार पर पड़ेगा।

* कोई फैसला लेने से पहले सास से पूछ लें :

शादी से पहले आप अपने घर में इस बात को फॉलो करती होंगी यानी कोई फैसला लेने से पहले माता-पिता और घर के बड़े बुजुर्गों से पूछती होंगी तो ससुराल में क्यों नहीं। यहां भी आपका फर्ज बनता है की कोई फैसला लेने से पहले सास से पूछें या सलाह मशविरा करें। बड़ों से पूछ कर लिया गया फैसला हमेशा फयदेमंद रहता है।

* तोहफों का जादू :

आपके लिए कोई गिफ्ट लाता है तो आपको कितना अच्छा लगता है, ऐसे ही अगर आप शॉपिंग पर जा रही हैं तो अपनी सासू मां के लिए भी थोड़ी बहुत खरीददारी कर लीजिए। यह उन्हें खुश करने का बेस्ट तरीका है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com