बोरिंग शादीशुदा लाइफ को बनाये रंगीन इन टिप्स की मदद से

By: Ankur Mon, 18 Dec 2017 5:46:29

बोरिंग शादीशुदा लाइफ को बनाये रंगीन इन टिप्स की मदद से

अक्सर देखा जाता हो कि नयी-नयी शादी के समय कपल बहुत उत्साहित और रोमांटिक होते हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय बिताता जाता है वो रोमांस कहीं खो सा जाता हैं जिससे पार्टनर के साथ दूरियां बनने लगती हैं। दूरियां मिटाने का सबसे सही तरीका रोमांस ही हैं। उस रोमांस में फिर से ताजगी लाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं। अगर आपको समझ में नहीं आ रहा कि आप क्या करें जिससे वो पहले वाले दिन फिर से लौट आये। तो कोई दिक्कत नहीं क्योंकि आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आप शादीशुदा जिंदगी को रंगीन बना सकें। आइये जानते हैं वो टिप्स।

* आई लव यू एक ऐसा वाक्य है जिसे रिश्ते में जितनी बार बोला जाए प्यार उतना ही बढ़ता है। ऐसे में अब आप अपने पार्टनर को सुबह उठते ही रोमांटिक तरीके से आई लव यू कहें। आप अपने पार्टनर का गिफ्ट्स के साथ कार्ड में भी आई लव यू लिख कर दे सकते हैं।

* दिनभर में अगर साथ में समय बिताने का वक्त नहीं मिलता है तो रात के समय पार्टनर के साथ ज्यादा समय बितायें। अतीत के मीठे पलों को याद करें, लेकिन याद रखें की अतीत की कोई भी कड़वी बात न छेड़े इससे पार्टनर का मूड खराब हो सकता है। इसलिए हमेशा उन पलों को याद करें जब आपने अच्छा पल साथ बिताया था।

tips for married life,tips to keep married life happy,tips for happy married life ,शादीशुदा,आई लव यू

* आज कल काम की व्यस्तता तो सभी को होती है, लेकिन जरुरी है कि व्यस्तता के बीच आपके और पार्टनर के बीच नजदीकियां बनी रहे। इसके लिए आप पार्टनर को बिना वजह गिफ्ट या सरप्राइज देकर देखें, उन्हें बेहद ख़ुशी होगी। इसके अलावा कभी ऐसे ही अपने पार्टनर को गले लगाए, उनके गालों पर किस करे। ऐसा करने से भी आपके बीच नजदीकियां बढ़ेगी।

* मोहब्बत वो ज़रूरत है जो कभी पूरी नहीं होती। यूँ कह लीजिए कि इंसान मोहब्बत का भूखा होता है। उसे अच्छा लगता है, जब कोई उसे खास महसूस करवाए। ऐसे में अपने रिश्ते को खास बनाने के लिए अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाना बेहद जरूरी है।

* एक दूसरे का हाथ पकड़ने का कोई मौका न गवाएं। जब मौका मिले अपने साथी का हाथ जरूर थामें। ऐसा करने से स्ट्रॉंग फीलिंग महसूस होने के साथ आपका रिश्ता भी मजबूत बनेगा। याद रखें कि अब जब कभी रास्ते चलते वक्त या रेस्टोरेंट मे चाय पीते समय आपको एक दूसरे का हाथ जरूर पकड़ना है।

* अगर आप महिला है तो कोशिश करें कि जब आपके पति सारा दिन काम करके थक कर घर आए तो उन्हें प्यार भरी हेड मसाज दे। ऐसा करने से आप सिचुएशन को रोमांटिक बना सकते है। इससे उनका सरदर्द भी गया हो जाएगा और आप करीब आओगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com