एक्स के टैक्स्ट मैसेज का इस तरह दें जवाब, गलती पड़ सकती हैं भारी

By: Kratika Wed, 10 June 2020 5:20:15

एक्स के टैक्स्ट मैसेज का इस तरह दें जवाब, गलती पड़ सकती हैं भारी

रिलेशनशिप में अच्छे और बुरे हर तरह के एक्सपीरियंस सामने आते हैं। कई बार रिलेशनशिप में बात नहीं बन पाती तो संबंध टूट भी जाते हैं। लेकिन ब्रेकअप होने के बाद अगर एक्स बॉयफ्रेंड फिर से कॉन्टेक्ट करने का प्रयास करे तो उस पर बिना सोचे-समझे रेसपॉन्ड नहीं करना चाहिए। और जब आपकी लाइफ ट्रैक पर आ चुकी हो, ऐसे में एक्स बॉयफ्रेंड के मैसेज आएं तो इस स्थिति को आपको समझदारी से हैंडल करना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे तरीके, जिससे आप अपनी सिचुएशन को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं-

ex boyfriend  message,mates and me,relationship tips,break up tips,after break up tips ,रिलेशनशिप टिप्स, ब्रेकअप, एक्स बॉय फ्रेंड

जवाब देना नहीं है ज़रूरी

अगर आपके एक्स बॉयफ्रेंड के साथ आपके रिलेशन खराब रहे है और उससे बाहर आने में आपको काफी वक्त लगा है तो आपको एक्स बॉयफ्रेंड को रेसपॉन्ड करने को लेकर बहुत ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए। अगर आपकी लाइफ अब नॉर्मल हो चुकी है और आप अपनी जिंदगी में खुश हैं तो अतीत की कड़वी यादों को फिर से ताजा ना करें, क्योंकि इससे आपको तकलीफ ही होगी। यह कतई जरूरी नहीं है कि आप अपने एक्स के मैसेज का जवाब दें।

नई रिलेशनशिप हो सकती है प्रभावित

अगर आप नई रिलेशनशिप में कदम रख चुकी हैं तो एक्स बॉयफ्रेंड के मैसेज पर रेसपॉन्ड करने से आपकी लाइफ में काफी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको इस बारे में सोचने की जरूरत है कि आपकी वर्तमान रिलेशनशिप पर इसका क्या असर होगा। अगर आपका एक्स फिर से आपकी लाइफ में आगया तो इससे आपकी वर्तमान रिलेशनशिप बिगड़ सकती हैं।

ex boyfriend  message,mates and me,relationship tips,break up tips,after break up tips ,रिलेशनशिप टिप्स, ब्रेकअप, एक्स बॉय फ्रेंड

सोच समझकर बढ़ाएं कदम

अगर एक्स बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप खराब नहीं हुई है तो भी उनसे बातचीत में बहुत ज्यादा इंट्रस्ट जाहिर ना करें। अगर आप अपने एक्स के साथ फिर से जुड़ना चाहती हों तो भी किसी तरह की जल्दबाजी ना करें और उनके मन की बात जानने की कोशिश करें। इस तरह की बातचीत में भी संयम बरतें और धीरे-धीरे बातचीत को आगे बढ़ाएं। अगर आपके एक्स बॉयफ्रेंड आपके साथ फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहते हैं तो इस बारे में सोचने के लिए आपको पूरा मौका मिलेगा, जिससे आप बेहतर निर्णय लेने में सक्षम होंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com