जीवनसाथी का चुनाव करते वक्त अगर ये सावधानियां बरती जाए तो रिश्ता प्यार की डोर से बंधा रहता है

By: Ankur Mon, 11 Dec 2017 1:29:00

जीवनसाथी का चुनाव करते वक्त अगर ये सावधानियां बरती जाए तो रिश्ता प्यार की डोर से बंधा रहता है

शादी का रिश्ता प्यार की डोर से बंधा होता है। जिसके एक तरफ़ पसंद और दूसरी तरफ़ नापसंद की मुहर लटकी रहती है। जीवन साथी को लेकर हर व्यक्ति की सोच अलग अलग होती है। लेकिन जीवन साथी का चुनाव करते समय दिल व दिमाग़ दोनों का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि कई बार भावना में आकर या पेरेंट्स के दबाव में आकर वो ग़लत फ़ैसला ले लेते हैं और जब उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं होती हैं तो रिश्ते टूट जाते हैं। शादी समझौता है, ऐसा अक्सर कहा-सुना जाता है। यह बात काफी हद तक सच भी है लेकिन समझौता इतना बड़ा न हो कि आप खुद को ठगा हुआ महसूस करें। इस स्थति का सामना करने से बेहतर है कि जीवनसाथी का चुनाव करते वक्त ही कुछ सावधानियां बरती जाएं। यदि आप भी अपने जीवनसाथी के बारे में जानना चाहते हैं की किस तरह के लड़के आपके लिए अच्छे जीवनसाथी नहीं होते हैं तो आइये आज हम आपको बताते है।

life partner,mates and me,realtionship

* आपको नीचे दिखाने की कोशिश करें : दोस्ती हो, प्यार हो, चाहे शादी हो, यदि आपको कोई नीचा दिखाता है तो आपको उस रिश्ते को वहीँ ख़त्म कर देना चाहिए। क्योंकि यह रिश्ते तभी अच्छे से चल पाते है जब सामने वाला आपको बराबरी का समझता है। यदि आप किसी से शादी करने जा रहीं है और वो आपके साथ ऐसा करता है तो इस रिश्ते को वहीँ ख़त्म कर देना चाहिए।

* कमिटमेंट तोड़ने वाला :
जीवन साथी का चुनाव करते समय यह बात सबसे अहम होती है कि सामने वाला रिश्तों को लेकर कितना कमिटेड है और यह भी देखना ज़रूरी होता है कि कमिटमेंट के साथ ही सामने वाले के अंदर वैल्यू सिस्टम है या नहीं। अगर रिश्तों में आपसी समझ होगी तो रिश्ते अच्छे से चल पायेंगे।

* डिमांड करें : यदि कोई लड़का आपसे डिमांड करता है तो वो भी बिलकुल अच्छी बात नहीं होती है। यदि आप किसी ऐसे लड़के के संपर्क में है जो आपसे सेक्स को लेकर, पैसों को लेकर या ने किसी चीज की डिमांड करता है। तो ऐसे लड़के से आपको जितना जल्दी हो रिश्ता तोड़ देना चाहिए, इसके कारण कई बार आपका भविष्य भी खतरे में आ जाता है।

* सकारात्मक सोच से दूरी : सकारात्मक सोच ज़िंदगी और शादीशुदा ज़िंदगी दोनों को बेहतर बना सकती है। आप अपने होने वाले जीवनसाथी में इस गुण को भी ज़रूर देखें क्योंकि इसकी कमी से शादीशुदा ज़िंदगी में आयी छोटी छोटी समस्याओं से लोग जल्दी ही तनाव ग्रस्त हो जाते हैं।

* दूसरों से जलता हो
: आपकी पसंद का लड़का यदि ओरो से जलता है, आपका किसी से बात करना उन्हें पसंद नहीं है। यदि आप किसी लड़के की पसंद हैं और वो आपकी ही ख़ुशी से जलता हैं। तो ऐसे लड़के से शादी करके आप खुश नहीं रह सकते हैं इसीलिए ऐसे लड़के को कभी भी अपनी पसंद नहीं बनाना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com