ये तरीके अपनाकर आप बना सकते है अपना वैलेंटाइन्स डे स्पेशल

By: Kratika Mon, 05 Feb 2018 3:35:44

ये तरीके अपनाकर आप बना सकते है अपना वैलेंटाइन्स डे स्पेशल

वेलेंटाइन आने को अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस दिन को सभी प्रेमी जोड़े अपने तरीके से मनाना पसंद करता हैं। किसी को शांत माहौल चाहिए तो किसी को धूम-धडाका। लेकिन इन सभी के अलावा कुछ चीजें है जो हर जोड़ा ऐसी करता हैं जिससे अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवा सकें। और ये दिन ही ऐसा है कि हर कोई अपने पार्टनर को खुशी के पल देना चाहता हैं। इसलिए आज हम लेकर आये हैं वेलेंटाइन डे मनाने के कुछ टिप्स। तो आइये जानते हैं किस तरह से मनाये अपना वेलेंटाइन डे स्पेशल।

* सरप्राइज की तैयारी करें : दोस्तों यह तरीका वैलेंटाइन डे मनाने का सबसे बेस्ट तरीका है क्योंकि सरप्राइज किसी ने अच्छा लगता है हर किसी को सरप्राइज बहुत ज्यादा अच्छा लगता है खास करके अगर आप वैलेंटाइन डे में अपने बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड को सरप्राइज करेंगे तो उन्हें बहुत ही अच्छा लगेगा।

celebrating ideas valentine day,valentine week,planning for valentine day,surprises for loved ones

* अपने हाथों से कार्ड बनाये : अगर आप अपने साथी के लिए अपने हाथों से कार्ड बनाकर दें तो इसकी महत्वता बदल जाएगी। अपने शब्दों में अपने साथी के लिए प्रेम व्यक्त करें इस कार्ड में। अगर आप लिखने के शौक़ीन हैं तो कोई छोटी सी कविता लिखें उनके लिए।

* रखें दिल का खयाल : वैलेंटाइन डे एक तरफ जहां किसी को आपके दिल के करीब लाता है वहीं यह दिन आपके दिल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि फरवरी को 'अमेरिकन हार्ट मंथ' माना जाता है। इसलिए वैलेंटाइन डे अपने हृदय को स्वस्थ रखने की शुरुआत करने के लिए बेस्ट है। जरा सोचिए अगर अपने प्यार को कुछ हेल्दी अंदाज में जताया जाए तो कितना अच्छा रहेगा।

* कैंडल लाइट डिनर करना : लव फ्रेंडशिप फॉर वैलेंटाइन डे के दिन कैंडल लाइट डिनर करना बहुत पसंद करते हैं फिर चाहे वह गर्लफ्रेंड हो गर्लफ्रेंड हो फ्रेंड को कैंडल लाइट डिनर श्री कोशिश करोगी आप और आपकी प्रेमिका ही आपके साथ खाना खाए जिससे आप लोगों का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत होगा क्योंकि कहते हैं ना एक साथ खाना खाने से प्यार बढ़ता है।

* पुरानी यादें ताज़ा करें : जब आप अपने रिश्ते की शुरुआत करते हैं तो अमूमन आप का व्यवहार सबसे अच्छा होता है एवं आप अपने साथी से प्रेमपूर्वक पेश आते हैं। वेलेंटाइन डे को आप इसी दिन को याद करके भी मना सकते हैं। आप दोबारा उसी तरह अपने साथी से पेश आयें तथा अपनी पहली मुलाकात को याद करें। ख़ास कर महिलाओं को यह बहुत पसंद आता है की उनके पुरुष साथी इतनी बारीकी से पुरानी बातें याद रखते हैं।

* गुलाब के फूल के साथ व्यक्त करें : वेलेंटाइनस डे पर लाल गुलाबों के गुलदस्ते से अच्छा कोई और गिफ्ट हो ही नहीं सकता। क्यूंकि इससे ज्यादा सही तरीका नहीं है आपके प्यार को व्यक्त करने का। गुलाब के फूल कई रंगों में आते हैं पर उनका मतलब अलग होता है। गुलाबी रंग आदर दर्शाता है, केसरिया उमंग तथा पीले गुलाब दोस्ती के संकेत होते हैं। लाल गुलाब खूबसूरती एवं प्रेम व्यक्त करते हैं। पारंपरिक तौर पर लाल गुलाब जोडे एक दुसरे को देते हैं अपनी भावनाएं एक दुसरे के प्रति व्यक्त करने के लिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com