इन बातों द्वारा जान सकतें है कि आप अच्छे जीवनसाथी बन पाए है की नहीं...

By: Ankur Fri, 01 Dec 2017 6:29:51

इन बातों द्वारा जान सकतें है कि आप अच्छे जीवनसाथी बन पाए है की नहीं...

पति पत्नी का रिश्ता जीवन भर का होता है। जो कि प्यार और विश्वास की नींव पर टिका होता है। पति पत्नी का रिश्ता एक गाड़ी के दो पहियों की तरह है जिसमे से अगर एक भी खराब हो जाए तो सफर रूक जाता है। इसलिए इस रिश्ते को चलाने के लिए दोनों पहियों की जरूरत होती है। एक अच्छा जीवनसाथी बनना आसान नहीं है चाहे आपका साथी कितने भी अच्छा क्यों न हों। एक अच्छा जीवनसाथी बनने के लिए ज़रूरी है की आप अपने सुख दुःख आपस में बाँट सकें, आप अपने साथी के मन की हर बात समझें और उसे ढेर सारा प्यार करें। इसके साथ अपने आप को कहीं खो न जाने दें। अगर आप जानना चाहते हैं की आप कैसे अच्छे जीवनसाथी बन सकते हैं तो आइये जानिए।

* अपनी साथी का सम्मान करें :

सम्मान का भूखा कौन नहीं होता है, एक सम्मान ही ऐसी चीज है तो हमारे इस दुनिया से जाने के बाद भी अमर रहती है। दूसरों के सामने हो या अकेले हर समय अपनी पार्टनर का सही तरीके सम्मान करना बहुत जरूरी है। उसे प्यार से बोलें उसकी बातों को सुने। जब आप अपनी पत्नी को सम्मान देने लगेंगे तो उसका प्यार आपके लिए दोगुना हो जायेगा।

* गलतियों को स्वीकारें :

शादी में कभी दोनों के बीच गुरूर को न आने दें। अगर आपसे छोटी-सी भी गलती हो तो माफी मांग लें। इससे आप छोटे नहीं हो जाएंगे। शादी दोनों तरफ से निभाया जाने वाला रिश्ता है, इसलिए हमेशा यह अपेक्षा न रखें कि गलती होने पर वो ही आपसे सॉरी कहें, बल्कि जरूरत पड़ने पर आप भी उनसे सॉरी कह सकते हैं। ऎसा करने से रिश्ता तो मजबूत होता ही है, साथ ही प्यार भी बढ़ता है।

perfect life partner,husband wife relationship,husband,wife,relationship tips ,कैसे एक अच्छे जीवनसाथी बनें

* मन की बात बताएं :

अगर आपको कुछ चाहिए तो मांग ले और अगर कुछ गलत लगे तो बोल दें। आपके साथी अंतर्यामी नहीं है जो आपके हलके इशारों से आपकी मन की बात समझ लें। अगर आपको उन्हें अपने मन की बात बतानी है तो सकारात्मक भाषा में बात करें और उनकी बात भी सुनें। उलाहना करके बात करने से कुछ हासिल नहीं होगा।

* सरप्राइज गिफ्ट :

वैसे तो सभी पति अपनी को कुछ ना कुछ चीजें देकर उन्हें खुश रखने की कोशिश करते हैं, पर यदि आप अपनी पत्नी को किसी खास मौके पर खास प्रकार का कोई गिफ्ट या सरप्राइज देते है, तो इससे आपकी पत्नी की खुशी दोगुनी हो जाती है।

* ज्यादा समय दे :

जानते हैं कि आजकल की दौड़ भरी ज़िन्दगी में सब परेशान हैं। बेरोजगारी से परेशान कोई भी कम पैसो में काम कर रहा है और ज्यादा महंगाई के कारण एक की वजाय दो नौकरी कर रहा है ये सब ठीक है लेकिन आपको अपने परिवार के बारे में भी सोचना बहुत जरूरी है। क्यूंकि अगर आप अपने परिवार को सही तरह से समय नहीं देंगे तो परिवार तहस नहस होने में समय नहीं लगेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com