कुछ इस अंदाज़ में बनाये ज़िन्दगी को खुशनुमा

By: Kratika Mon, 24 July 2017 12:54:50

कुछ इस अंदाज़ में बनाये ज़िन्दगी को खुशनुमा

ज़िन्दगी में कैसे रहे खुश सभी खुशियो भरी ज़िन्दगी हैं,लेकिन बहुत बार ऐसा होता है की हम खुश नहीं रह पाते। आइये जानते है की ज़िन्दगी में खुश कैसे रहा जाये । परिवार और दोस्तों साथ समय बिताये अगर आप सिर्फ पैसे कमाने में और काम करने में व्यस्त रहते है, तो कुछ समय अपने परिवार और दोस्तों के लिए निकाले। ऐसा करने से तनाव होगा और जीवन खुशहाली आजायेगी।

tips to  be happy in life,how to get happiness in life,happiness in life

बाहर घूमने जाये

प्रतिदिन ३० मिनिट घूमने से आपके अनादर एक सकारात्मक ऊर्जा उत्पन होगी जिससे आपके कार्य में सुधार आएगा और इससे आपको ख़ुशी मिलेगी। इसके अलावा आप सप्ताह अंत में कहि बाहर घूमने का प्लान बना सकते है। इससे आपको सुकून मिलेगा और रहत मिलेगी।

रोज़ ध्यान लगाए

मैडिटेशन या ध्यान लगाना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इससे आपका तनाव दूर होगा और रोज़ नियमित रूप से इसे करने से आप का दिन बहुत खुशनुमा व्यतीत होगा।

अच्छी नीन्द लें

हमे अपनी नींद को नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। काम में व्यस्त होने के कारण कभी कभि हम समय पर सोते नही है,नतीजा हम चिड़चिड़े से होजाते है। इसकी वजह से हम परिजनों और कार्यकर्मियो पर गुस्सा करने लगते है। इसीलिए हमारा अच्छी नीन्द लेना अति आवश्यक है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com