कामकाजी महिलाये इस तरह करे अपने बच्चो को खुश
By: Megha Wed, 05 July 2017 4:01:26
आज के दौर मे हर महिला कामकाजी है जो अपने दम पर सब कुछ करना चाहती है। वह अपनी इच्छाओ के लिए किसी पर भी आश्रित नहीं रहना चाहती है। महिलाओ पर दोहरी जिम्मेदारी होती है की काम के साथ उसे अपने बच्चे का भी ख्याल रखना होता है। इस परेशानी ने हर औरत को बांध रखा है। बच्चे के जन्म से लेकर हर जिम्मेदारी को माँ को ही निभाना होता है। और ऐसे में जब कभी वह अपने बच्चो का ख्याल सही से न रख पाए तो वह अपने माँ होने को दोषी ठहराती है। आज हम आपको कामकजी होने के साथ साथ बच्चो की देखभाल करने के बारे मे बताएंगे, तो आइये जानते है........
1. बच्चो का सही समय पर भोजन बना दे तो वह आपके काम पर जाने से कोई भी आपत्ति नहीं जताएंगे।
2. कुछ बच्चो को माँ के हाथ के खाने के अलावा किसी और हाथ का खाना अच्छा नहीं लगता है, तो ऐसे मे माँ को 5 मिनट का समय निकालकर उनका पसंदीदा खाना बना देना चाहिए।
3. दिन भर आपके बच्चे आपसे अलग रहते है, तो शाम को घर आने के बाद पूरा वक्त अपने बच्चो को दे इससे आपके बच्चे और आपके बीच मे नज़दीकिया बढ़ेगी।
4. समय समय उनकी ख्वाहिशे को पूरी करे बात बात पर उनपर चिल्लाने की बजाए उनसे प्यार से बात करे।
5. छुट्टियों मे बाहर घूमने भी ले जाये जिससे पूरा वक्त वे आपसे जुड़े रहे और आप भी अपने बच्चो को अच्छे से समझ पाए।