हर भाई-बहन के बीच होती है ये 5 डील्स, दिखाती है अपना अनूठा रिश्ता

By: Ankur Thu, 27 Sept 2018 5:14:31

हर भाई-बहन के बीच होती है ये 5 डील्स, दिखाती है अपना अनूठा रिश्ता

भाई-बहन के अनूठे रिश्ते के बारे में तो हर कोई जानता हैं। जो प्यार के साथ नोंक-झोंक से भरा होता हों। यहीं एक रिश्ता होता हैं जिसमें दोस्ती भी होती हैं और दुश्मनी भी, एक-दूसरे से बदला लेने के साथ सार-संभाल की भावना भी होती हैं। यह रिश्ता बिना किसी स्वार्थ के पूरे प्यार के साथ जीवनभर चलता हैं। आज हम आपके लिए इस अनूठे रिश्ते की कुछ ऐसी डील्स लेकर आए हैं जो इस रिश्ते कोप और भी अनूठा बनाती हैं। तो आइये जानते है भाई-बहन के बीच की ये डील्स।

* भाई- बहन हर बात पर करते है डील

कई बार हम आलस से भरे होते हैं और हमारा काम करने का मन नहीं करता। तो ऐसे में हम अपने भाई या बहन को वह काम करने के लिए कहते हैं। लेकिन भाई या बहन उस काम को करने के लिए मना कर देता हैं। तो हम उसके साथ डील करते हैं और कहते हैं कि अगर तुम मेरा यह काम करोगे, तो बदले में तुम्हारे दस काम करूगां।

* एक-दूसरे के सीक्रेट्स


भाई- बहन दोनों को एक दूसरे की बहुत सी बातें पता होती है। वह कभी भी एक दूसरे को ब्लैक मेल कर सकते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करते और मम्मी पापा से एक दूसरे की बातों को आसानी से छिपा लेते हैं। अक्सर अपनी सीक्रेट्स बातों को लेकर इनके बीच डील होती है।

sister and brother,relation,things have been there,love between them ,भाई और बहन, रिलेशनशिप टिप्स, भाई-बहिन का प्यार, प्यार का रिश्ता

* पापा के साइन कर दे

पेपर में नंबर कम आने पर अक्सर भाई अपनी बहन को पापा के साइन करने को बोलता हैं क्योंकि कुछ लड़कियां अपने पापा के साइन कर लेती हैं। साइन करने के बदले में बहन भाई को कोई अच्छी चीज की डिमांड रखती है।

* आधा तेरा, आधा मेरा

बचपन में पोकेट मनी कम होती है, तब दोनो अपनी पोकेट मनी को इकट्ठा करके खाने का सामान लाते हैं और फिर आधा- आधा मिल कर खाते हैं। भाई बहन के बीच होने वाली यह डील बहुत प्यारी है। इस डील से उनका रिश्ता और भी मजबूत होता हैं।

* मम्मी पाप की डांट से बचाना

भाई बहन खुद चाहे जीतनी मर्जी लड़ाई कर लें, लेकिन जब मम्मी पापा डांटते है तो अक्सर वह एक दूसरे को उनकी डांट से बचाने की कोशिश करते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com