कोरोना काल में करने जा रहे हैं शादी, बरतें ये सावधानियां

By: Kratika Sat, 13 June 2020 3:43:51

कोरोना काल में करने जा रहे हैं शादी, बरतें ये सावधानियां

देश में कोरोनावायरस के मरीज़ों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसी के चलते सरकार ने एक जगह पर ज्यादा भीड़ एकत्र करने पर भी रोक लगा दी है। ऐसे में इस दौरान पड़ने वाली कई शादियों को न चाहते हुए भी स्थगित करना पड़ रहा है। हालाँकि शादी जैसे खास दिन की तैयारियां आप कई दिनों, महीनों या फिर सालभर से कर रहे होंगे लेकिन इस समय जितनी सावधानी बरती जाए कम है। इसिलए हम आपको ऐसी कुछ चीजे बताने जा रहे है जिससे आपकी परेशानी खतम तो नहीं लेकिन कम जरूर होजाएगी।

corona virus,marriage postponed,mates and me,relationship tips ,कोरोना वायरस, रिलेशनशिप टिप्स

आप अकेले नहीं है

इस मुश्किल की घडी से अभी हर कोई गुजर रहा है, यहाँ तक हमारे सेलिब्रिटीज भी शादी या कोई भी समाहरोह नही कर पा रहे, ऐसे में आप अकेले नहीं है, जिसे कोरोनावारयस के चलते अपनी शादी स्थगित करनी पड़ रही हो। ऐसे में ज्यादा परेशान और सोचते रहने के बजाय जो काम तुरंत कुछ करने के है उन्हें खत्म कीजिये।

तय करें अगली तारीख

सबसे पहले तो अपनी शादी की अगली तारीख तय कर लें। मगर ध्यान रहे इस बार शादी की तारीख कुछ महीनों बाद की ही निकालें। कोई नहीं जानता कि ये सिचुएशन कब तक रहने वाली है। इसीलिए 4-5 महीने बाद की ही अगली तारीख तय करें।

corona virus,marriage postponed,mates and me,relationship tips ,कोरोना वायरस, रिलेशनशिप टिप्स

सभी वेंडर्स से तुरंत बात करें

अगर शादी की तारीख आगे बढ़ाना तय हो ही गया है तो तुरंत इस बारे में अपने वेंडर्स के साथ बात करें, ताकि आपकी जेब पर ज्यादा महंगा न पड़े। ये समय कठिन है और ऐसे में हमें सबके बारे में सोचकर ही आगे बढ़ना होगा। इसलिए जल्द से जल्द सबसे बात करें और उनसे आगे की तारीखों पर चर्चा कर लें।

मेहमानों को सूचित करें

अगर आपने शादी के कार्ड छपवाकर मेहमानों में बांट दिए हैं या फिर उन्हें शादी की तारीख पहले से बता चुके हैं तो यही समय है, जब आप उन्हें शादी स्थगित होने के बारे में सूचित कर दें। साथ ही उन्हें यह भी बता दे की जैसे ही कोई अगली तारिख पक्की होगी उन्हें खबर करदी जाएगी।

खर्चों की लिस्ट बना लें


शादी स्थगित करना आसान नहीं होता। शादी के वेन्यू से लेकर मेन्यू तक बहुत से खर्चे एडवांस में ही हो चुके होते हैं। ऐसे में आपको थोड़ा नुकसान तो उठाना पड़ ही सकता है। कई बार नई तारीख में तय वेन्यू मिलना भी आसान नहीं होता और हो सकता है फिर आपको नया वेन्यू देखना पड़े। इसलिए अभी से अपने खर्चों की लिस्ट बनाना शुरू कर दें, ताकि शादी स्थगित करने से होने वाले नुकसान की पूरी जानकारी आप पहले से रख सकें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com