जरूर कर लें ये 6 काम 25 की उम्र से पहले
By: Sandeep Gupta Sun, 13 Aug 2017 2:27:43
अगर आप अभी अभी 20 साल के हो गये हैं तो जाहिर धीरे धीरे अपने करियर की तरफ आपको ध्यान लगाना होगा। आप 20 साल के हुए हों या आने वाले कुछ साल बाद 25 के होने जा रहें हों जीवन के कुछ ऐसे पहलु हैं जो आपको जान लेना आवश्यक है। 25 साल की उम्र होते होते व्यक्ति पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाया करती है। ऐसे में आपको कई बातों और रोजमर्रा के अनुभवों का ज्ञान होना जरूरी हैं। हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसी ही बातें जिनको जान लेना आपके लिए बहुत जरूरी है।
अच्छी किताबें पढ़ें
अब तक आपने अपनी जिन्दगी में वो ही किताबें पढ़ी होंगी जो आपको स्कूल कॉलेज में पढने को मिली होंगी। कुछ अच्छे लेखकों की किताबें पढ़ें जो अच्छे विषय पर लिखी गई हों। पढना आपकी समझ बढ़ाता है जिससे जीवन के कई पहलुओं को समझने में आसानी होती है। अपनी रीडिंग हैबिट बनायें और कोशिश करें अपने अनुभव लिखने की भी। यकीन मानिये आप खुद में अच्छे परिवर्तन महसूस करेंगे।
अकेले रहना भी सीखें
अगर आप ने अब तक घर पर रहकर ही पढाई की है तो घर से दूर रह कर भी देखें। आपको अकेले रहने के कई अनुभव देगा। किस तरह से खुद से चीजों का रखरखाव करना ,खाना बनाना सभी आपके जीवन की समझ को बढाते हैं।
नए लोगों से मिलें
खुद व्यवहारिक बने, अपने खुद के रिश्ते बनायें। अब तक आपने जिन लोगो को भी जाना है वो किसी न किसी तरह से आपके रिश्तेदार या साथ में पढने की वजह से आपको जानने लगे हैं। तय करें लोगों से बात करें और अपना खुद का दायरा विकसित करें।
बुजुर्गों के पास बैठें
अपने जीवन के कई अतरंगी अनुभव समेटे हुए बुजुर्ग लोग अपने बुढ़ापे के समय अकेलापन महसूस करते हैं। कोशिश करें समय निकालकर उनसे बात करें। आपको कई सारी समझ भी मिलेगी और सुकून भी। उनके समय की चीज़ों को जानने की कोशिश करें।
प्रोफेशनल जानकारी भी रखें
अब आप जिम्मेदार होने जा रहें हैं तो जाहिर है तो आपको कानून संबंधी और टैक्स संबंधी आवश्यक जानकारी होना जरूरी है। किस तरह से सैलरी पर रिटर्न भरा जाता है आदि कई सारी बातों का खयाल आपको होना जरूरी है।
अकेले यात्रा करें
अलग अलग जगहों पर घुमने से भी आपका अनुभव बढेगा और जीवन के प्रति नजरिया भी बदलेगा। अकेले घुमने से आपमें आत्मविश्वास भी बढेगा जिससे आपको कई बड़े चैलेंज आसान लगने लगेंगे।