बातें जो हर कपल को सीखनी चाहिए सानिया-शोएब से

By: Ankur Thu, 09 Nov 2017 4:44:11

बातें जो हर कपल को सीखनी चाहिए सानिया-शोएब से

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी के वक्त सभी ने खूब बातें बनाई थीं कि ये रिश्ता टिक नहीं पाएगा और इस शादी की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होगी। लेकिन यह खिलाड़ी जोड़ी इस खूबसूरत बंधन के कई साल पूरे कर चुकी है और इनकी कहानी किसी रोमांटिक फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जब दो दिल एक जान बन जाते हैं, तभी बनता है सच्चा रिश्ता और ऐसे लोगों को ही हम कहते हैं परफेक्ट कपल। यह परफेक्शन आप भी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में ला सकते हैं, बस ज़रूरत है इस कपल से कुछ बाते सिखाने की जो हम आपको बताएँगे।

* पति-पत्नी नहीं, दोस्त बनें :

दोस्ती का रिश्ता बहुत अनमोल और सबसे अलग होता है। हम अपने दोस्तों के साथ सबकुछ शेयर कर सकते हैं, क्योंकि हमें यह पता होता है कि वो ही हैं, जो हमें समझ सकते हैं, हमारा भला चाहते हैं और वो हमारी बुरी बातों और अदतों पर भी जजमेंटल नहीं होंगे। यही विश्वास पति-पत्नी के बीच जबतक नहीं बनेगा, तब तक वो परफेक्ट कपल नहीं बन पाएंगे।

* प्यार का वजूद :

सिर्फ प्यार मायने रखता है दोनों के बीच कल्चरल डिफरेंस हैं जिन्हें लेकर लोगों ने खूब बातें बनाई और राजनीतिक बयान भी दिए। इस पर सानिया का कहना था कि वह किसी पाकिस्तानी से शादी नहीं कर रही है, वह एक ऐसे इंसान से शादी कर रही हैं जिसे वह प्यार करती हैं।

* पैंपर करें, केयरिंग बनें :

जैसे किसी बच्चे की देखभाल करते हैं, उसी तरह से एक-दूसरे की केयर भी करें और पैंपर भी करें। रिश्तों में कभी-कभी बचपना भी अच्छा लगता है, बच्चों जैसी निश्छलता रिश्ते का परफेक्ट बनाती है।

relationship,husabnd wife relationship,relationship tips ,बातें जो हर कपल को सानिया-शोएब से सीखनी चाहिए

* ईगो को बीच में कभी न आने दें :

अक्सर हम अपने छोटे-से ईगो के लिए बड़ी-बड़ी ख़ुशियां दांव पर लगा देते हैं, लेकिन जहां प्यार होगा, वहां ईगो की जगह ही नहीं होनी चाहिए। बहस के दौरान एक-दूसरे को जितनी आसानी से बुरा-भला कह देते हैं, उतनी ही आसानी से अगर सॉरी भी बोल देंगे, तो कोई समस्या ही नहीं होगी।

* पर्सनल और प्रोफेशनल को अलग रखें :

शोएब इस बात को पूरी तरह समझते हैं कि सानिया एक भारतीय खिलाड़ी हैं और उन्हें हमेशा देश की प्रति अपनी वफादारी साबित करनी पड़ेगी और वह हमेशा एक अच्छे पति की तरह सानिया का साथ देते हैं। शोएब ने कभी भी सानिया को उनके देश पाकिस्तान को सपोर्ट करने के लिए नहीं कहा।

* तुम्हें जिससे प्यार है, मुझे भी उससे प्यार है :


एक-दूसरे को यह एहसास दिलाते रहें कि आप दोनों को ही एक-दूसरे की पसंद से प्यार है। अक्सर ज़्यादातर कपल्स एक-दूसरे के रिश्तेदारों को पसंद नहीं करते और यही बातें झगड़े की वजहें भी बनती हैं। आप यही सोचें कि शादी के बाद आपको एक-दूसरे के परिवारों को स्वीकारना ही होगा, आख़िर वो आपका भी परिवार है अब।

* प्यार जताना सीखें :

यह कपल कभी आपने प्यार को जताने से पीछे नहीं हटना फिर चाहे ट्विटर पर फोटोज शेयर करना हो या फिर किसी इंटरव्यू के सवाल-जवाब हों। तो क्या आप भी अपने रिश्ते को इसी तरह निभा रहे हैं?

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com