इस तरह दें शिक्षक दिवस पर अपनों को हार्दिक शुभकामनायें

By: Ankur Sat, 05 Sept 2020 10:51:24

इस तरह दें शिक्षक दिवस पर अपनों को हार्दिक शुभकामनायें

आज 5 सितंबर हैं जिसे देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता हैं। किसी भी व्यक्ति के जीवन में उसके शिक्षक का बड़ा महत्व होता हैं जो उसे जीवन जीने की सही राह दिखाता है। ऐसे में शिक्षक दिवस का दिन उन शिक्षकों के प्रति अपने भाव व्यक्त करने के लिए जाना जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए शिक्षक दिवस की शुभकामनायें लेकर आए हैं जिनकी मदद से सभी को बधाई दी जा सकती हैं।

ज्ञान का दीपक गुरू जलाते
अँधियारा अज्ञान मिटाते
विद्या रूपी धन देकर गुरू
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

आपसे ही सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

धुल थे हम सभी आसमां बन गये
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

शिक्षक दिवस के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम
मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तुझे ही अर्पण मेरे प्राण
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

गुरु आपके उपकार का
कैसे चुकाऊँ मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरा अनमोल
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

माता-पिता ने जन्म दिया पर
शिक्षक ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

गुरू बिना ज्ञान कहाँ
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ
शत-शत नमन उन शिक्षकों को
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

जो बनाये हमें इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

दिया ज्ञान का भंडार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
है आभारी उन गुरूओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

ये भी पढ़े :

# कोरोनाकाल में इस तरह निभाए लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, मजबूत होगा रिश्ता

# रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए रखें इन बातों का विशेष ध्यान

# बच्चों के साथ अपने रिश्तों को करें मजबूत, उन्हें दोस्त बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

# आपके वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाएंगे ये टिप्स

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com