वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए करें यह 4 उपाए

By: Priyanka Maheshwari Sun, 27 Aug 2017 11:54:42

वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए करें यह 4 उपाए

शादी के कुछ साल बाद पति पत्नी एक दुसरे को समय ही नहीं दे पाते है और अगर कभी समय निकाल भी लेतें है तो अपने आप को फिज़िकल होने के लिए तैयार नहीं कर पाते। ऐसे में पार्टनर के साथ दूरियां बढ़ने का डर निरतंर बना रहता है। ये चीजे खास तौर पर महिलाओं के साथ अधिकतर होती हैं वह चाह कर भी अपने पार्टनर को खुश नहीं कर पाती। कुछ खास तरीको को अपनाकर आप अपने वैवाहिक जीवन को खुशनुमा बना सकतें है जैसें -

# ऐसी महिलाएं जिनके साथ हर कभी यह परेशानी आती रहती है तो वह प्रतिदिन एक या दो सेब खांए। यह योनि की तरफ जाने वाले रक्त को बढ़ा देता है जिससे आप आपने पार्टनर को आसानी से खुश कर सकती हैं।

# विटामिन B5 व B6 की कमी के कारण भी सेक्स हार्मोन में कमी हो जाती है। इसके लिए महिलाओं को अंडा का सेवन करना शुरू कर देना चाहिए। यह उनकी कामेच्छा को बढ़ाने में मदद करेगा।

married life,love,intimacy,intimate

# कामोत्तेजना को बढ़ाने के लिए अजवाइन को खाने में डेली प्रयोग करें इसमें एंड्रोस्टेरोन हार्मोन होता है। जो आपके वैवाहिक जीवन के पलों को खुशनुमा बनाएगा।

# सेक्स से संबंधित हार्मोन में वृध्दि के लिए सींप का सेवन करें। यह महिलाओं के लिए काफी असरकारक होगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com