जाने, पतियों की कौन सी बातों पर गुस्सा करती हैं पत्नियां...
By: Kratika Tue, 07 Nov 2017 11:50:07
महिलाओ के मन की बात जानना किसी रहस्य से कम नहीं होता है, और हर एक पुरुष सोचता है की महिलाओ के मन में क्या चल रहा है इस बात को कैसे पता किया जाएँ, न तो पुरुष ये जान पाते है, की महिलाएं गुस्सा कब हो जाती है, और न ही उन्हें ये पता चलता है की महिलाओ को कब पुरुषो की बात पर प्यार आ जाता है। पतियों के द्वारा जिस चीज पर ज्यादा गौर नहीं किया जाता है शायद वही चीज पत्नियों को सबसे बुरी लग सकती है| भारतीय पुरुषों की कई छोटी - छोटी आदतें पत्नियों को नागवार लग सकती हैं और उनमें रोष पैदा कर सकती हैं। आइये आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताते है जिनसे आप ये पता कर सकते है की महिलाओ को कब ज्यादा गुस्सा आता है।
*तुलना करना : अक्सर देखा जाता हैं कि शादी के कुछ साल बीत जाने के बाद पति-पत्नी एक दूसरे में कमियां निकालना शुरू कर देते हैं और एक दूसरे से तुलना भी करने लगते हैं, इस वजह से दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं।
* घर पर बना खाना ना खाना : हमेशा पत्निया कोशिश करती है की वो अपने पति के लिए अच्छे से अच्छा खाना बनाएं, परंतु जब उनका बनाया हुआ खाना खराब जाता है, और पति ये भी नहीं बताते है की वो घर पर नहीं खाएंगे, ये फिर घर का खाना खाने की बजाय रोजाना बाहर से खाना खाकर आते है, तो सीए में भी पत्नियों का दिमाग खराब हो जाता है, और उनके मन में और भी बहुत सी बातें आने लगती है, जिसके कारण कई बार तो कलह भी हो जाता है।
* गीला तौलिया बेड पर डालकर भूल जाना : पतियों की आदत होती है कि वे नहाने के बाद तौलिये को बालकनी में नहीं सुखाते हैं और इसे बेड पर ही छोड़ देते हैं। वो ध्यान नहीं देते हैं कि गीले तौलिये से बेडशीट भी गीली हो जायेगी। वे इस मामले में पत्नियों की नहीं सुनते हैं और आशा करते हैं कि वह अपने आप इसे सुखा देगी।
* समय ना देने पर : हर एक पत्नी चाहती है की उनका पति उनके साथ भी कुछ समय बिताएं, उनसे बातें करें, वो क्या करती है या उन्हें कोई परेशानी तो नहीं है इस बारे में पूछे, अपने बच्चों के साथ समय बिताएं, खास कर पत्निया संडे के दिन अपने पति से ये जरूर चाहती है, ऐसे में भी,पति उनके साथ समय बिताने की बजाय सारा समय यदि सोने में लगा देता है, तो इसके कारण भी पत्नियों को पति पर बहुत गुस्सा आता है।
*डाइनिंग टेबल पर नहीं आना : हो सकता है आपके हाथ के स्वादिष्ट खाने को चखकर उन्होंने आपसे शादी की हो लेकिन शादी के बाद वे ये भूल जाते हैं। टीवी देखना, मेल चेक करना और खाने के समय पेपर्स को इधर उधर करना ये उनकी पसंदीदा आदतें हो जाती है। आप उन्हें कितना ही कहें कि खाना ठंडा हो गया है लेकिन वे परवाह ही नहीं करते हैं।
* हमेशा कमी निकालने पर : महिलाओ को सबसे ज्यादा गुस्सा इसी बात पर आता है, की कोई भी पत्नी अपने पति के लिए कुछ भी कर लें, परंतु उनके पति हमेशा उनकी कमियो को ही दिखाते है, और ज्यादातर रिश्तों में कलह का कारण भी यही होता है, अब ले लीजिये की आपकी पत्नी आपके लिए बहुत प्यार से खाना बनाएं, और आप उन्हें टोंट करके कहे क्या बात है आज से पहले तो ऐसे खिलाया नहीं, तो ऐसे में अच्छे मूड को खराब होने में बिलकुल भी समय नहीं लगता है, तो आप यदि चाहते है की आपकी पत्नी को गुस्सा न आएं और आपका रिश्ता प्यार भरा बना रहे तो हमेशा अपनी पत्नी की कमियो को न दोहराएं।