नए प्रेमी जोड़ों द्वारा की गई ये गलतियां बनाती है अपनों से दूरी
By: Ankur Fri, 17 Nov 2017 6:27:44
प्यार एक ऐसा एहसास है, जिसे हर कोई महसूस करना चाहता है। ऐसा कहते हैं कि जब भी कोई प्यार में होता है तो वो पूरी दुनिया को भूल जाता है। अगर उसे कुछ याद रहता है तो वो है केवल वो इंसान, जिससे वो बेइंतहा प्यार करता है। जब कोई पहले-पहले प्यार में पड़ता है तो उसे हर चीज सुहावनी लगती है। मन ही मन वो ऐसे खयाली पुलाव पकाने लगता है, जो असल में कभी नहीं होते। अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो अपने दिलों-दिमाग पर काबू रखें। प्रैक्टिकल लाइफ जिएं। अक्सर लोग प्यार में ऐसे खो जाते है मानो उन्हें किसी का ख्याल ही न हो। आज कल के कपल्स एक दुसरे में इतना प्यार की गहराई में डूब जाते है कि वो अपने दोस्तों को इग्नोर करने लगते है इतना ही नहीं रिलेशन को भी इग्नोर करने लगते है। कभी कभी ऐसी गलतियां भी कर बैठते हैं जिसका उनको पछतावा आगे चलकर करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ही बात बताएँगे जिन्हें आपको शुरू से ही ध्यान में रखनी चाहिए।
# अपनों से दूरी बनाना :
ऐसा देखा जाता है कि नए कपल्स हमेशा अकेले ही रहना पसंद करते हैं। वो यही चाहते हैं कि वो जब भी कही जाए तो एक दूसरे के साथ ही जाए। इसी कारण वो अपने दोस्तों को इग्नोर करना शुरू कर देते हैं और यही वजह उन्हें अपने दोस्तों से दूरी कर देती है।
# एक ही रंग में रंगना :
प्यार में अक्सर लोग कुछ ऐसी चीजें कर देते हैं जिसे देखकर उनके करीबी उनसे कटना शुरू कर देते हैं। यहां तक की वो एक दूसरे से मैचिंग कपड़े भी पहनने लगते है जो देखने में काफी ऑड लगता है।
# थोड़ा कंट्रोल रखें :
अगर आप पहले-पहले प्यार में पडे है तो आपको सब कुछ सुहाना ही लगेगा दिमाग में ऐसे ऐसे विचार आने लगेंगे जो असल जिंदगी में कभी हो ही नहीं सकता। अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो अपने दिलों और दिमाग पर थोडा कंट्रोल रखें।
# इंटिमेट होना :
प्यार में फिजिकल होना आजकल आम बात है। लेकिन इसके लिए किसी भी तरह की जल्दबाजी अच्छी नहीं। पहले एक-दूसरे को अच्छी तरह जानिए उसके बाद ही ऐसा कोई कदम उठाएं।
# सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना :
दूसरों को दिखाने के लिए कि वो रिलेशनशिप में है नया प्रेमी जोड़ा अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पार्टनर के साथ-साथ बार-बार फोटोज डालने लगता है। हालांकि प्यार का इजहार करना गलत नहीं है लेकिन ज्यादा शो ऑफ करना लोगों को इरीटेट कर देता है।
# जरूरत से ज्यादा बोलना :
कुछ लोगों को इस बात का ऐहसास नहीं होता कि दुनिया के सभी लोग उनके पार्टनर से आसक्त नहीं है और ऐसे लोग अक्सर दूसरों को अपने पार्टनर के बारे में बातें बता बताकर पका देते हैं।