बेडरूम में अपने पार्टनर का मूड खराब करती है महिलाओं की ये आदते, जानें और बचे इस गलती से

By: Megha Tue, 11 Sept 2018 7:25:43

बेडरूम में अपने पार्टनर का मूड खराब करती है महिलाओं की ये आदते, जानें और बचे इस गलती से

बेडरूम में जब दोनों पार्टनर्स साथ में हो तो उन्हें एक दूसरे की पसंद और नापसंद का ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में जब आप अपने पार्टनर के साथ होते हो तो सभी बातो का ख्याल रखने की जरूरत पडती है। ध्यान न रखने पर आपके पार्टनर का मूड भी खराब हो सकता है। खास तौर पर महिलाओं को कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बाते बतायेंगे जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर का मूड खराब होने से बचा पाएंगी, तो आइये जानते है इस बारे में...

* कई महिलाएं उम्मीद करती हैं कि उनके पार्टनर उन्हें लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाएं , जबकि वो खुद ऐसी कोशिश कभी नहीं करती। लेकिन सभी पुरुषों को यह बात पसंद नहीं आतीं। पुरुष चाहेंगे कि आप बेडरुम में महिलाओं से बहुत सारी उम्मीदें रखते हैं। महिलाओं को भी पहल करनी चाह‍िए। थोड़े जतन आप भी करें और उन्‍हें थोड़ा स्‍पेशल महसूस कराएं।

* हालांकि आप और आपके पार्टनर एक दूसरे के साथ कम्‍फर्टेबल हो गए हैं तो इसका ये मतलब नहीं है कि आप हाइजीन की तरफ ध्‍यान नहीं देगी। आपने कई बार सेक्स कर लिया है इसलिए आप अपने प्यूबिक हेयर साफ करने की नहीं सोचतीं हैं। ध्‍यान रहे कि मर्दो को साफ सुथरी महिलाएं खूब लुभाती है। इसल‍िए सफाई पर खास ध्‍यान दें।

lovemaking tips,mistake by women,intimacy tips,relationship tips,love tips,partner care tips,sex tips ,पार्टनर, पार्टनर केयर टिप्स, इंटिमेसी टिप्स, रिलेशनशिप टिप्स, लव टिप्स , महिलाओं की गलतियां, सेक्स टिप्स

* लवमेकिंग के दौरान दोनों लोग बहुत उत्तेजित हो जाते है इस दौरान पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए उन्हें यहां-वहां लब बाइट ना दें। इस तरह न केवल उन्हें तकलीफ होगी बल्कि गहरे घाव भी हो सकते हैं। इसके अलावा उन्‍हें नाखून न चुभा दे इससे भी उन्‍हें घाव पहुंच सकता है।


* सेक्‍स का दूसरा नाम है एंजॉय, लेकिन बहुत सी महिलाओं को इस बात की चिंता सताती रहती है कि सेक्स के दौरान वे कैसी दिख रही हैं। ऑवरथिकिंक के चक्‍कर में आप एन्जॉय नहीं कर पाएंगी। वैसे भी लवमेकिंग के दौरान आपका पार्टनर आपके सेक्‍स अपील से आकर्षित होता है। रूप-रंग या ड्रेस से उसे कोई मतलब नहीं होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com