पत्नी के साथ बिस्तर पर सोने से पहले करेंगे ये काम, तो पत्नी रहेगी खुश

By: Pinki Mon, 04 Sept 2017 6:47:39

पत्नी के साथ बिस्तर पर सोने से पहले करेंगे ये काम, तो पत्नी रहेगी खुश

पति पत्नी के रिश्ते में अकसर ऐसा होता है कि शादी के बाद कुछ दिनों तक तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक चलता रहता है परन्तु जैसें जैसें समय बढता जाता है सब कुछ बदल जाता है दोनों को बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़े होने लगते हैं। अचानक से कुछ ऐसी उलझने आ जाती हैं जिससे शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो जाती है और रिश्तों को संभालना मुश्किल हो जाता है। आप शायद यकीन नहीं करें लेकिन कई तलाक के किस्सें सोने की आदतों के चलते भी हो जातें है।

बता दें कि हर जगह के अपने कुछ नियम और शर्ते होती हैं उसी तरह बेडरुम में भी कुछ बातों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। कई बार अनजाने में हुई गलतियां रिश्ते पर भारी पड़ जाती है। ऐसे में इन नियमों को मानकर आप भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को एक नया रंग दे सकते हैं।

# अगर आप दोनों के सोने का समय अलग-अलग है तो सबसे पहले इस आदत को सुधार लीजिए। कोशिश कीजिए कि आप दोनों साथ ही सोने जाएं। ऐसा न हो कि दोनों में से कोई एक सो जाए और दूसरा काम ही निपटाता रह जाए।

# कोशिश कीजिए सोने से पहले आपके हाथ में मोबाइल न रहे. बेडरुम में टीवी रखने से बचें। हो सके तो एक म्यूजिक प्लेयर रख लें ताकि रात को धीमे संगीत का मजा ले सकें। सोने से पहले का समय लैपटॉप, मोबाइल और टीवी पर बिताने से बेहतर होगा कि वो समय आप अपने पाटर्नर से बात करके बिताएं।

love,married life,relationship,relationship tips

# ऑफिस की पॉलिटिक्स, रिश्तेदारों की बुराई करने से बेहतर है कि इस समय को आप दोनों एक-दूसरे से बात करते हुए बिताएं। प्यार भरी बातें आपके रिश्ते को मजबूती देने का काम करेंगी।

# एक-दूसरे पर पूरा ध्यान दें। आपकी छोटी-छोटी तारीफ भी आपके पार्टनर के लिए बहुत अहम है। कोशिश कीजिए कि सोने से पहले आप उसे ये एहसास करा सकें कि वो आपके लिए कितना स्पेशल है। ऐसा महीने में एक बार नहीं हर रोज करें।

# गुडनाइट किस देना न भूलें। ये छोटी-छोटी कोशिशें माहौल को तो सकारात्मक बनाएंगी ही साथ ही आप दोनों के बीच के संबंध को भी मजबूती देंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com