पल जब जरुरत पड़ती है की कोई अपना आपको करें हग

By: Kratika Mon, 12 Feb 2018 3:53:34

पल जब जरुरत पड़ती है की कोई अपना आपको करें हग

आज वेलेंटाइन वीक का पांचवां दिन है हग डे। जो कि मेल-मिलाप के लिए जाना जाता हैं। इस दिन आप अपने चारों तरफ लोगों को एक-दुसरे को हग करते हुए देख सकते हैं। जिंदगी में कुछ पल ऐसे होते हैं जब इस हग कि बहुत जरूरत होती हैं। यह जादू कि झप्पी इन पलों को यादगार बना देती हैं और बिगड़े काम तक बना देती हैं। जब एक हग इतना बड़ा काम कर सकती है तो एक हग तो बनता ही हैं। तो आइये जानते हैं उन पलों के बारे में जब इस जादू कि झप्पी कि बहुत जरूरत होती हैं।

* ड्रीम कम्स ट्रू : कुछ ऐसा जो आप तहे दिल से चाहते थे वो आपको अचानक से मिल जाए। उस समय जो खुशी होती है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। ऐसे समय में केवल दौड़ के जाएं और अपने दोस्त, मां-पापा या भाई-बहन, किसी से गले मिलें।

hug day,valentines day,valentines week,hug makes you feel special,situations where hug is necessary ,वैलेंटाइन डे,हग डे

* री-युनियन : पांच साल बाद जब बचपन के सारे दोस्त सोनू, मोनू, चिंकी-विंकी जो अचानक से एक-साथ मिल जाएं। यिप्पी। इससे बड़ी खुशी क्या हो सकती है।

* जब एक नम्बर से पीछे रह गईं : जब आपका कोई करीबी एक्जाम के लिए खूब मेहनत करता है। लेकिन वो फर्स्ट की जगह सकेंड आ जाता है औऱ दुखी हो जाता है। तो तुरंत उसे एक जादू की झप्पी दें और कहें, "मेरे लिए फर्स्ट तुम ही हो।"

* डिग्री पूरी हो और कॉलेज का आखिरी दिन : कॉलेज के दोस्त कभी वापस नहीं मिलते और उनके साथ बिताए हुए पल भी कभी वापस नहीं आते। इसलिए तो आखिरी दिनों में लोगों के शब्द नहीं आंखों के आंसू बोलते हैं। इस समय डिग्री पूरी होने की भी खुशी होती है और दोस्तों से बिछड़ने का दुख भी होता है। अब दुख मनाए कि सुख सेलीब्रेट करें, समझ नहीं आता। ऐसे समय में कुछ ना करें केवल दो मिनट के लिए जादू की झप्पी दें।

* जब बॉस बेवजह चिल्लाए
: एक गलती, जो आपने नहीं की हो और उसके लिए आपके बॉस ने आपको सबके सामने सुना दिया हो। इस समय में कोई क्या ही कह सकता है। ना आपकी गलती है और ना बॉस की, क्योंकि उन्हें तो काम से मतलब है। ऐसे समय में तो केवल कोई प्यार से गले मिले और कहे, "कोई नहीं ऐसा होता है।"

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com