टेडी बीयर देकर अपने पार्टनर को फील कराएं स्पेशल, इसके रंग बयां करते हैं आपके अरमान
By: Ankur Wed, 10 Feb 2021 5:44:12
आज वेलेंटाइन वीक का चौथा दिन हैं जिसे टेडी बीयर डे के रूप में मनाया जाता हैं। आज प्रेमी जोड़े अपने पार्टनर को टेडी बीयर देकर अपना साथ दर्शाते हैं और प्यार को जताते हैं। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि जिसे टेडी बीयर को आप दे रहे हैं उसका रंग भी बहुत मायने रखता हैं। जी हां, टेडी बीयर का रंग आपके अरमानों को बयां करता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं कि किस रंग का टेडी बीयर क्या संदेश देता हैं।
पिंक टेडी
गुलाबी टेडी देने का मतलब है कि आप सामने वाले को डेट करना चाह रहे हैं।
लाल टेडी
लाल रंग तो हमेशा से ही प्यार और अट्रैक्शन का कलर रहा है। वैसे अगर आप किसी को लाल टेडी दे रहे हैं तो इसका मतलब आप उनकी तरफ अट्रैक्ट हैं या फिर आप उनसे प्यार करते हैं।
ब्लैक टेडी
ब्लैक कलर का मतलब होता है ना, यह इनकार की तरफ इशारा करता है। अगर आपने किसी को प्रपोज किया है और उसे आपका प्रपोजल मंजूर नहीं तो वो आपको ब्लैक टेडी गिफ्ट कर सकते हैं।
नीला टेडी
कहा जाता है ब्लू टेडी का मतलब आप पार्टनर से सच्चा प्यार करते हैं। वैसे ऐसा इस वजह से कहा जाता है क्योंकि आकाश और समुद्र का कलर भी नीला होता है जो गहराई, सच्चाई, ईमानदारी, कुशाग्रता, विश्वास और स्थिरता का प्रतीक होते हैं।
हरा टेडी
यह टेडी देकर यह संदेश दिया जाता है कि, 'I am Waiting for you' इसका मतलब है कि मैं आपका इतंजार कर रहा हूं। जी दरअसल हरा रंग विकास, ताजगी और एनर्जी का संकेत माना जाता है।
ये भी पढ़े :
# गुलाब का हर रंग कुछ कहता हैं, जानें किसे दे सकते हैं आप इसका नजराना
# ऑफिस में महिला सहकर्मियों से इस तरह का रखें व्यवहार, सभी बनेंगे आपके दोस्त
# क्या आप भी हैं लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में, इन टिप्स का ध्यान रख रिश्ते को बनाए मजबूत
# ना करें परवरिश के दौरान ये 5 गलतियां, बच्चों को पहुंचाती हैं नुकसान
# इन 5 तरीकों से अपने पार्टनर को फील कराएं स्पेशल, होगा आपके प्यार का अहसास